लोकतांत्रिक तरीके से हो सकता है समाधान : स्पीकर
सदन में प्रारंभिक वक्तव्य वरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन विधायकों को संबोधित करते हुए स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि चान्हो की घटना कुछ असामाजिक तत्वों की करतूत का नतीजा है. इसकी जितनी निंदा की जाये, कम होगी. दुनिया में कोई भी समस्या ऐसी नहीं है, जिसका हल लोकतांत्रिक तरीके […]
सदन में प्रारंभिक वक्तव्य वरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन विधायकों को संबोधित करते हुए स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि चान्हो की घटना कुछ असामाजिक तत्वों की करतूत का नतीजा है. इसकी जितनी निंदा की जाये, कम होगी. दुनिया में कोई भी समस्या ऐसी नहीं है, जिसका हल लोकतांत्रिक तरीके से निबटाया जा सके. इस विवाद का हल मिलजुल कर निकाला जाना चाहिए. जिला प्रशासन को मध्यस्थ के रूप में काम करना चाहिए. पांच दिनों के इस सत्र से लोगों की बड़ी अपेक्षा है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो यह इस विधानसभा के कार्यकाल का अंतिम सत्र हो सकता है. पूरे विधानसभा के कार्यकाल में संसदीय गरिमा का पालन किया गया. इस सत्र में सरकार इस वित्तीय वर्ष के लिए अपना अनुपूरक बजट पेश कर रही है. इसी के साथ कुछ राजकीय विधेयक भी विचार के लिए आयेंगे.