गुमला. सदर थाना क्षेत्र के करौंदी ग्राम निवासी केवल साहू (40) को उसके ही चचेरे भाई अजय साहू ने गुरुवार की रात आठ बजे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. केवल साहू को घायल अवस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया. केवल ने बताया कि रात को घर लौट रहा था. लौटने के क्रम में उसकी मुलाकात चचेरे भाई अजय साहू से हुई. बातचीत के क्रम में काम धंधा व खेतीबारी को लेकर विवाद हो गया. विवाद से आक्रोशित अजय ने केवल के साथ मारपीट करते हुए उसे धक्का दे दिया. उसके आंख और चेहरे पर गंभीर चोटंे आयी है.
आपसी विवाद में मारपीट, एक घायल
गुमला. सदर थाना क्षेत्र के करौंदी ग्राम निवासी केवल साहू (40) को उसके ही चचेरे भाई अजय साहू ने गुरुवार की रात आठ बजे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. केवल साहू को घायल अवस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया. केवल ने बताया कि रात को घर लौट रहा […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है