रांची : एम्स में होगी कुमारी तन्वी की सर्जरी

रांची : चतरा की रहने वाली नौ वर्षीय कुमारी तन्वी गिरि की ओपन हार्ट सर्जरी एम्स, नयी दिल्ली में होगी. झारखंड भवन, नयी दिल्ली में पदस्थापित स्थानिक आयुक्त एमआर मीणा और मुख्यमंत्री के निजी सचिव केपी बालियान ने कुमारी तन्वी की सर्जरी के लिए एम्स के चिकित्सक डॉ एके बिसोई से विशेष आग्रह किया. डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 9:53 AM
रांची : चतरा की रहने वाली नौ वर्षीय कुमारी तन्वी गिरि की ओपन हार्ट सर्जरी एम्स, नयी दिल्ली में होगी. झारखंड भवन, नयी दिल्ली में पदस्थापित स्थानिक आयुक्त एमआर मीणा और मुख्यमंत्री के निजी सचिव केपी बालियान ने कुमारी तन्वी की सर्जरी के लिए एम्स के चिकित्सक डॉ एके बिसोई से विशेष आग्रह किया. डॉ बिसोई के पास अगले दो वर्षों के लिए समय नहीं था.
समय की कमी के बावजूद डॉ बिसोई ने कुमारी तन्वी की सर्जरी करने के लिए समय दे दिया है. ज्ञात हो कि जनसंवाद सीधी बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कुमारी तन्वी की ओपन हार्ट सर्जरी समेत गुणवत्तापूर्ण इलाज करने का निर्देश दिया था. जनसंवाद केंद्र में आयी इस शिकायत को मुख्यमंत्री ने गंभीरतापूर्वक लिया था. कुमारी तन्वी के परिवार से बात करने के बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल इस बच्ची के इलाज के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर संज्ञान लेते हुए कुमारी तन्वी के इलाज के लिए सीएम के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल की पहल पर एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग की डॉ अनीता सक्सेना के पास बच्ची को एडमिट कराया गया था.
पलामू में कार्यरत पुलिस चालक लापता
रांची. पलामू में कार्यरत पुलिस चालक नरेंद्र कुमार सिंह 26 सितंबर से लापता है़ इस संबंध में नरेंद्र के साले ने गोंदा थाना में सनहा दर्ज कराया है़ भोजपुर के निवासी नरेंद्र सिंह 26 सितंबर को चांदनी चौक स्थित सनराइज अपार्टमेंट के सामने नीलकंठ अपार्टमेंट आये थे़ रात नौ बजे खाना खाकर टहलने निकले, उसके बाद वापस नहीं लौटे है़ं जानकारी मिलने पर 9431393248 पर संपर्क किया जा सकता है़

Next Article

Exit mobile version