जाते मानसून में बारिश का सितम, बिहार और झारखंड में अलर्ट, 1960 के बाद पहली बार…

रांची/नयी दिल्ली : सितंबर का महीना अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन देश के कई हिस्सों बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अप्रत्याशित तौर पर बारिश हो रही है. अकसर ऐसा देखा जाता है कि सितंबर के अंतिम तक मानसून करीब-करीब वापस हो जाता है लेकिन इस बार नजारा कुछ और है. 1960 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 11:25 AM

रांची/नयी दिल्ली : सितंबर का महीना अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन देश के कई हिस्सों बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अप्रत्याशित तौर पर बारिश हो रही है. अकसर ऐसा देखा जाता है कि सितंबर के अंतिम तक मानसून करीब-करीब वापस हो जाता है लेकिन इस बार नजारा कुछ और है. 1960 के बाद पहली बार ऐसा होगा, जब मॉनसून इतनी देरी से अलविदा कहेगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बिहार में रविवार तक और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड व गुजरात में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है. इन राज्यों में बुधवार को शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. बिहार के 14 जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुर व सहरसा में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और अन्य जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है.

बारिश के कारण देश के विभिन्न जगहों पर पांच दिनों में 34 लोगों की मौतें हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version