आइएएफ का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
कच्छ (गुजरात). जिले के बिबेर गांव के निकट भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब भुज से यह एक नियमित उड़ान पर था. हालांकि, पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया. आइएएफ के एक अधिकारी ने बताया, विमान ठिकाने से 30 किलोमीटर दूर बिबेर गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त […]
कच्छ (गुजरात). जिले के बिबेर गांव के निकट भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब भुज से यह एक नियमित उड़ान पर था. हालांकि, पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया. आइएएफ के एक अधिकारी ने बताया, विमान ठिकाने से 30 किलोमीटर दूर बिबेर गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कच्छ पश्चिम के पुलिस अधीक्षक डीएन पटेल ने बताया कि कच्छ के नखतराना तालुक के बिबेर गांव के नजदीक एक लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की हम लोगों को सूचना मिली है.