हादसा. ताईवान में पेट्रोरासायनिक पाइपलाइन में शृंखलाबद्ध विस्फोट

25 मरे, 271 घायल, काओसिउंग शहर अस्त-व्यस्तत्र8:46 बजे गैस रिसाव की खबर मिलीत्रदेर रात शुरू हुए पाइपलाइन में विस्फोटत्र30 फुट ऊंची आग की लपटें देखी गयींएजेंसियां, काओसिउंग (ताइवान)ताइवान के दूसरे सबसे बड़े शहर काओसिउंग में गुरुवार देर रात और शुक्रवार तड़के हुए शृंखलाबद्ध भूमिगत गैस धमाकों में कम से कम 25 लोगों की मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 6:00 PM

25 मरे, 271 घायल, काओसिउंग शहर अस्त-व्यस्तत्र8:46 बजे गैस रिसाव की खबर मिलीत्रदेर रात शुरू हुए पाइपलाइन में विस्फोटत्र30 फुट ऊंची आग की लपटें देखी गयींएजेंसियां, काओसिउंग (ताइवान)ताइवान के दूसरे सबसे बड़े शहर काओसिउंग में गुरुवार देर रात और शुक्रवार तड़के हुए शृंखलाबद्ध भूमिगत गैस धमाकों में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी और 271 अन्य घायल हो गये. विस्फोट से सड़कों पर लंबी दरारें पड़ गयीं और हवा में कंक्रीट बिखर गया. ताइवान के दक्षिणी-पश्चिमी तटीय शहर काओसिउंग में सीवर के साथ जा रही कई तरह की पेट्रोरासायनिक पाइपलाइन में शृंखलाबद्ध विस्फोटों ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया. यहां की आबादी 28 लाख के आस-पास है.विस्फोट की वजह से भीषण आग लग गयी. इसकी वजह शायद प्रोपेन का रिसाव था. प्रोपेन पेट्रोरासायनिक पदार्थ है, जो जनता के इस्तेमाल के लिए नहीं होती. टीवीबीएस ब्रॉडकास्टर के वीडियो में स्थानीय निवासी ध्वस्त दुकानोंं में पीडि़तों को खोजते दिखाई दे रहे हैं. बचावकर्मी घायलों को सड़क के मलबे से निकाल रहे हैं और इस काम में वहां से गुजरनेवाले लोग पीडि़तों की सहायता कर रहे हैं. एक अन्य वीडियो में रात के दौरान आग की लपटें और धुंआ दिखाई दे रहा है.ताइवान की राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के अनुसार, राष्ट्रीय फायर एजेंसी ने बताया कि 25 मरनेवालों में चार दमकलकर्मी हैं. वह गैस रिसाव की जगह पर जांच कर रहे थे कि उसी समय विस्फोट हो गया. ताइवान के प्रधानमंत्री च्यांग यी-हुआ ने कहा कि कम से कम पांच विस्फोट हुए, जिसने शहर को दहला दिया.गैस के जलने का इंतजारताइवान के संेट्रल डिजास्टर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के निदेशक चांग च्या-च्युश ने कहा कि गैस रिसाव प्रोपीन का लग रहा है. इसका आशय है कि आग पर पानी से काबू नहीं पाया जा सकता. उन्होंने कहा कि आपातकर्मियों को गैस के पूरी तरह जलने तक इंतजार करना होगा. गैस रिसाव के स्रोत का पता नहीं चला है.पाइपलाइन के आसपास के क्षेत्र खाली करेंकाओसिउंग के मेयर शेन श्यू ने बताया कि बहुत-सी पेट्रोरासायनिक कंपनियों ने शियान शेन जिले में पाइपलाइन बिछायी हुई हैं. यहां पर फैक्टरी और आवासीय इमारतें दोनों हैं. शेन ने एक टीवी से कहा, ‘हमारी प्राथमिकता लोगांंे को बचाना है. हमने लोगांंे से कहा है कि पाइपलाइन के आसपास के क्षेत्र को खाली कर दें.’ घटनास्थल के इलाके की बिजली कट चुकी है, जिससे बचावकर्मियों को मलबे में दबे लोगों को निकालने में तकलीफ हो रही है.

Next Article

Exit mobile version