यूरिया का खुदरा मूल्य बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं : सरकार
नयी दिल्ली. सरकार का फिलहाल यूरिया का खुदरा मूल्य बढ़ाने या यूरिया को नियंत्रण मुक्त करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री निहाल चंद ने शुक्रवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूरिया पर सब्सिडी में कटौती करने के लिए इसके खुदरा मूल्य में प्रतिवर्ष सात फीसदी की […]
नयी दिल्ली. सरकार का फिलहाल यूरिया का खुदरा मूल्य बढ़ाने या यूरिया को नियंत्रण मुक्त करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री निहाल चंद ने शुक्रवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूरिया पर सब्सिडी में कटौती करने के लिए इसके खुदरा मूल्य में प्रतिवर्ष सात फीसदी की वृद्धि करने तथा अगले 5-7 वर्षों में उस पर से पूरी तरह नियंत्रण हटाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. उन्होंने डी राजा, एम पी अच्युतन और के एन बालगोपाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि यूरिया के संबंध में पोषक तत्व आधारित राजसहायता लागू किये जाने संबंधी सुझाव प्राप्त हुआ है. यह सुझाव योजना आयोग के सदस्य सौमित्र चौधरी की अध्यक्षता में गठित समिति ने दिया था. लेकिन फिलहाल यूरिया में एनबीएस शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.