भाई ने शाह, अन्य के नारको परीक्षण की मांग की
सोहराबुद्दीन मामला मुंबई. मारे जा चुके गैंगस्टर सोहराबुद्दीन शेख के भाई ने सीबीआइ की विशेष अदालत से गुहार लगायी है कि सोहराबुद्दीन और तुलसी प्रजापति मुठभेड़ मामलों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा 37 अन्य आरोपियों के नारको परीक्षण कराने का निर्देश दिया जाये. अदालत इस याचिका पर 14 अगस्त को सुनवाई कर सकती है. […]
सोहराबुद्दीन मामला मुंबई. मारे जा चुके गैंगस्टर सोहराबुद्दीन शेख के भाई ने सीबीआइ की विशेष अदालत से गुहार लगायी है कि सोहराबुद्दीन और तुलसी प्रजापति मुठभेड़ मामलों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा 37 अन्य आरोपियों के नारको परीक्षण कराने का निर्देश दिया जाये. अदालत इस याचिका पर 14 अगस्त को सुनवाई कर सकती है. विशेष सीबीआइ न्यायाधीश बीएच लोया के समक्ष दायर आवेदन में शेख के भाई रूबाबुद्दीन ने कहा कि सीबीआइ ने फैसला नहीं किया है कि उनके भाई की हत्या का साजिशकर्ता कौन था. उधर, शाह अदालत में उपस्थित नहीं हुए और छूट संबंधी आवेदन को आगे बढ़ाया, जिसका सीबीआइ ने विरोध किया.