एजेंसियां, वाशिंगटनएक ताजा अध्ययन के अनुसार प्रतिदिन नियमित रूप से कुछ मिनट की दौड़ हृदयाघात और दिल की बीमारियों से बचा सकती है. भाग-दौड़ भरी जिंदगी में शारीरिक व्यायाम के लिए समयाभाव को देखते हुए अध्ययन में यह सलाह दी गयी है कि कुछ मिनट के लिए ही सही पर नियमित रूप से दौड़ लगाने की आदत डालें.55,137 लोगों पर 15 वर्षों का अध्ययनअमेरिका के आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर डक-चुल ली और उनकी टीम ने दिल की बीमारियों और हृदयाघात के कारण अचानक मौत से बचने के लिए दौड़ लगाने की सलाह दी है. शोधकर्ताओं ने 15 सालों तक 55,137 वयस्क प्रतिभागियों के जीवन में यह अध्ययन किया कि दौड़ लगाने की आदत और उनकी लंबी उम्र के बीच कोई संबध है या नहीं.यह है फायदाअध्ययन में पता चला कि जो लोग प्रतिदन कुछ घंटों या मिनटों की दौड़ लगाते हैं, उनमें दौड़ न लगाने वाले लोगों की तुलना में हृदयाघात से मरने का खतरा कम होता है. अध्ययन में कहा गया कि आप कितनी देर तक या किस तेजी से दौड़ लगाते हैं, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन नियमित रूप से दौड़ लगाने का फायदा आपको जरूर मिलता है, चाहे आप किसी भी उम्र, लिंग, वजन के व्यक्ति हैं. यह शोध अमेरिकन कॉलेज ऑफ कॉर्डियोलॉजी के जर्नल में प्रकाशित हुई है.
BREAKING NEWS
थोड़ी ही सही, दौड़ है जरूरी
एजेंसियां, वाशिंगटनएक ताजा अध्ययन के अनुसार प्रतिदिन नियमित रूप से कुछ मिनट की दौड़ हृदयाघात और दिल की बीमारियों से बचा सकती है. भाग-दौड़ भरी जिंदगी में शारीरिक व्यायाम के लिए समयाभाव को देखते हुए अध्ययन में यह सलाह दी गयी है कि कुछ मिनट के लिए ही सही पर नियमित रूप से दौड़ लगाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement