यूएसबी माऊस से आ सकता है कंप्यूटर में वायरस

एजेंसियां, बोस्टनआपके कंप्यूटर या टैबलेट में यूएसबी ड्राइव वाले माउस, की-बोर्ड या फिर थंब डिवाइसेज के तहत सीधे ही वायरस आ सकता है. हैकर्स ने इन डिवाइसेज के जरिये कंप्यूटर आदि को सीधे ही हैक करने का नया तरीका निकाला है.कंप्यूटर या टैबलेट में यूएसबी ड्राइव वाले माउस, की-बोर्ड या फिर थंब डिवाइसेज के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 6:00 PM

एजेंसियां, बोस्टनआपके कंप्यूटर या टैबलेट में यूएसबी ड्राइव वाले माउस, की-बोर्ड या फिर थंब डिवाइसेज के तहत सीधे ही वायरस आ सकता है. हैकर्स ने इन डिवाइसेज के जरिये कंप्यूटर आदि को सीधे ही हैक करने का नया तरीका निकाला है.कंप्यूटर या टैबलेट में यूएसबी ड्राइव वाले माउस, की-बोर्ड या फिर थंब डिवाइसेज के तहत वायरस आने या फिर इन्हें हैक करने की बात हाल ही में हुई एक रिसर्च में सामने आयी है. यह रिसर्च बर्लिन की एसआर लैब्स में किया गया है.इस रिसर्च में शामिल मुख्य वैज्ञानिक कार्स्टन नोहल का कहना है कि यूएसबी डिवाइस में लगी चिप के जरिये हैकर्स किसी के भी कंप्यूटर अथवा टैबलेट में मलीशियस सॉफ्टवेयर कोड डाल सकते हैं. यह एक बिल्कुल जादुई ट्रिक की तरह होता है जिसका पता लगाना भी मुश्किल होता है.इससे बचने का यही उपाय बताया गया है कि यूएसबी वाले माउस, की-बोर्ड तथा थंब डिवाइसेज जिस सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं उसे ज्यादा पेचीदा बनाया जाये.

Next Article

Exit mobile version