रांची : पहले शराब बेची अब प्याज बेच रही सरकार : कांग्रेस
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि 65 पार का नारा देनेवाली भाजपा दल बदलुओं के सहारे विधानसभा चुनाव में उतरना चाहती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विपक्ष को कोसने की बजाय अगर अपने द्वारा किये गये कार्यों को बताते, तो ज्यादा बेहतर होता. डबल इंजन की सरकार […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि 65 पार का नारा देनेवाली भाजपा दल बदलुओं के सहारे विधानसभा चुनाव में उतरना चाहती है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विपक्ष को कोसने की बजाय अगर अपने द्वारा किये गये कार्यों को बताते, तो ज्यादा बेहतर होता. डबल इंजन की सरकार ने झारखंड को कहां तक पहुंचाया है, उन्हें बताना चाहिए. मुख्यमंत्री विपक्ष को कह रहे हैं कि पाकिस्तान चले जायें, ताकि वह झारखंड को लूटकर खायें. सरकार ने पहले शराब बेची, अब प्याज बेचने का काम कर रही है. पहले कंबल में, फिर शराब में और अब प्याज में घोटाले की बू आ रही है.
सरकार जमाखोरी रोकने में असफल रही है और बड़े प्याज व्यापारियों से इनकी सांठगांठ किसी से छुपी नहीं है. सरकार को यह बताना चाहिए कि कमल दूत के लिए जो साइकिल आयी है, वह जमाखोरों से ली गयी चंदे की राशि से तो नहीं आयी है? दूसरों पर आरोप लगाने से पहले भाजपा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. भाजपा को बताना चाहिए कि अब तक राज्य में विकास के लिए उन्होंने क्या किया है.
