रांची : बड़े नेता अलग पड़े, अध्यक्ष संभाल रहे हैं चुनावी मोर्चा

अब तक नहीं हुई कांग्रेस कैंपेन कमेटी की बैठक, आज आयेंगे प्रभारी रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से अलग-अलग अभियान चलाये जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस में अंतर्कलह का असर साफ देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के बड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 9:33 AM
अब तक नहीं हुई कांग्रेस कैंपेन कमेटी की बैठक, आज आयेंगे प्रभारी
रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से अलग-अलग अभियान चलाये जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस में अंतर्कलह का असर साफ देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव अभियान से दूर हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने खुल कर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. अब तक डैमेज कंट्रोल के लिए केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पहल नहीं की गयी है.
पार्टी में अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष चुनावी मोर्चा संभाल रहे हैं. कांग्रेस के अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद से अब तक कैंपेन कमेटी की बैठक भी नहीं हुई है. इस कमेटी में पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता शामिल हैं. अध्यक्ष ने कार्यकारी अध्यक्षों को अलग-अलग प्रमंडलों की जिम्मेवारी सौंप दी है. ये अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बूथ कमेटी को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं.
पार्टी की ओर से 30 सितंबर तक बूथ कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि गांव-गांव में पार्टी की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए लोगों को सरकार की गलत नीतियों के बारे में जानकारी दी जा रही है. नयी कमेटी बनने के बाद से एक माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक कांग्रेस के किसी केंद्रीय नेता का झारखंड दौरा नहीं हुआ है.
तीन साल में नहीं हुआ प्रदेश कमेटी का विस्तार : तीन साल बीत जाने के बाद भी अब तक कांग्रेस के प्रदेश कमेटी का विस्तार नहीं हुआ है. डॉ अजय कुमार के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भी कमेटी का विस्तार नहीं किया गया. लोकसभा चुनाव से पहले भी कमेटी का विस्तार नहीं किया गया.
प्रवक्ता, जिला कमेटी, मंच, मोर्चा व विभाग के सहारे पार्टी चुनाव मैदान में उतरी थी. इधर, डॉ रामेश्वर उरांव के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से एक माह का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक प्रदेश कमेटी के विस्तार को लेकर कवायद नहीं की गयी है.
आज रांची आयेंगे आरपीएन सिंह
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह 30 सितंबर को रांची आयेंगे. श्री सिंह शाम पांच बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि प्रभारी दो अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती पर आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. पदयात्रा कार्यक्रम दिन के 10 बजे कोकर समाधि स्थल शुरू होकर लालपुर, अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक होते हुए मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version