रांची : कुरगी, नगड़ी और देउरी में लटका है पिस्का मोड़-पलमा फोर लेन का काम

रांची : पिस्का मोड़-पलमा तक 23.1 किमी फोर लेन सड़क अब तक पूरी नहीं हुई है. इस मार्ग पर पड़नेवाले कुरगी, नगड़ी व देउरी में अब भी काम नहीं हुआ है. कुरगी मौजा में तो एक भी काम नहीं हुआ है. नगड़ी के शहरी इलाके में ही काम लटका हुआ है. वहीं, सेमरा में टोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 9:34 AM
रांची : पिस्का मोड़-पलमा तक 23.1 किमी फोर लेन सड़क अब तक पूरी नहीं हुई है. इस मार्ग पर पड़नेवाले कुरगी, नगड़ी व देउरी में अब भी काम नहीं हुआ है. कुरगी मौजा में तो एक भी काम नहीं हुआ है. नगड़ी के शहरी इलाके में ही काम लटका हुआ है. वहीं, सेमरा में टोल प्लाजा का निर्माण कराना है. इसके लिए जमीन तो उपलब्ध करा दी गयी है, लेकिन उस पर पजेशन नहीं दिया गया है. इस माह पजेशन दे देने की बात कही गयी थी.
इस सड़क का निर्माण एनएचएआइ के माध्यम से कराया जा रहा है. मेसर्स रामकृपाल कंस्ट्रक्शन इसका काम करा रहा है. कुरगी मौजा, नगड़ी में लोगों के मकान सड़क के किनारे हैं. ऐसे में कुछ जमीन लेनी होगी.
वहीं, जहां जमीन है, उसे भी नहीं लिया जा सका है. देउरी व नगड़ी में काफी कम जमीन की जरूरत है. संबंधित अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जमीन दे दी जायेगी. तब इस पर काम शुरू हो सकेगा. इधर, कंपनी अपने जीरो किमी यानी पिस्का मोड़ के पहले स्टार्टिंग प्वाइंट से फिनिशिंग का काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version