रांची : ठगी के आरोपियों की तलाश में छापेमारी
रांची : राजधानी में एेप के जरिये डीटीएच और मोबाइल रिचार्ज कूपन बेचने के नाम पर अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर करीब एक करोड़ रुपये की ठगी करनेवाले आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन सुराग नहीं मिला. हरमू में एक आरोपी की तलाश में छापेमारी की गयी, लेकिन वह नहीं मिला. […]
रांची : राजधानी में एेप के जरिये डीटीएच और मोबाइल रिचार्ज कूपन बेचने के नाम पर अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर करीब एक करोड़ रुपये की ठगी करनेवाले आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन सुराग नहीं मिला.
हरमू में एक आरोपी की तलाश में छापेमारी की गयी, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस आरोपियों के दूसरे ठिकाने के बारे में भी पता कर रही है. पुलिस के अनुसार कंपनी का बैंक एकाउंट फ्रीज कर करने के लिए बैंक अधिकारी से अनुरोध किया गया है. पुलिस का कहना है कि रविवार होने की वजह से इस संबंध में बैंक प्रबंधन को आवेदन नहीं दिया जा सका है. लेकिन जल्द ही आवेदन बैंक को भेजा जायेगा.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को मामले में लालपुर थाना में कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस के अनुसार कंपनी के कर्मचारियों के सहयोग से अॉफिस का ताला खुलवाकर जांच भी की गयी. इस दौरान कुछ दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं. साथ ही कर्मचारियों से पूछताछ भी की गयी है.
लेकिन अभी तक उनकी संलिप्तता की बात सामने नहीं आयी है. कंपनी के अधिकारियों द्वारा ठगी का खुलासा उस वक्त हुआ जब कंपनी के खाते में पैसा जमा कराने के बाद भी मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज नहीं हो रहा था. कंपनी के झांसे में आनेवाले अधिकतर छोटे दुकानदार हैं.