झाविमो का वनवास जल्द ही खत्म होगा: बाबूलाल

रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पार्टी के गठन का 14वां साल चल रहा है, अब पार्टी का वनवास समाप्त होने वाला है़ 2019 का विधानसभा चुनाव खास होगा़ सोशल मीडिया के कारण चुनाव के पारंपरिक तौर-तरीके बदले है़ं पार्टी भी इस तकनीक का पूरा इस्तेमाल कर राज्य की अंतिम व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 6:15 AM

रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पार्टी के गठन का 14वां साल चल रहा है, अब पार्टी का वनवास समाप्त होने वाला है़ 2019 का विधानसभा चुनाव खास होगा़ सोशल मीडिया के कारण चुनाव के पारंपरिक तौर-तरीके बदले है़ं पार्टी भी इस तकनीक का पूरा इस्तेमाल कर राज्य की अंतिम व्यक्ति तक अपना एजेंडा पहुंचाना चाहती है़ श्री मरांडी सोमवार को विधानसभा सभागार में सोशल मीडिया पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे़

माना जा रहा है कि सोशल मीडिया के सहारे पार्टी श्री मरांडी के छवि को भुनायेगी़ पहले मुख्यमंत्री के कार्यकाल में उनके द्वारा किये गये कार्यों को आम लोगों तक पहुंचायेंगे़ इधर श्री मरांडी ने कहा कि चुनाव में हमारे कार्यकर्ता इस माध्यम से भी लोगों तक सहजता से अपनी पहुंच बना सकते है़ं इस चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी़
टाॅर्च की रोशनी में पूरा किया भाषण
कार्यशाला के दौरान बिजली गुल हो गयी़ ऐसे में कार्यकर्ताओं ने मोबाइल का टाॅर्च ऑन कर लिया़ फिर टाॅर्च की रोशनी में श्री मरांडी ने भाषण पूरा किया़

Next Article

Exit mobile version