रांची में ड्रोन और मेटल डिटेक्टर से होगी दुर्गा पूजा की निगरानी! युवा दस्ता ने सीटी एसपी से की मांग
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की निगरानी मेटल डिटेक्टर से कराने की युवा दस्ता ने मांग की है. युवा दस्ता ने मंगलवार को सिटी एसपी हरि लाल चौहान एवं अपर जिला दंडाधिकारी (लॉ एंड ऑर्डर) अखिलेश कुमार सिन्हा से मिलकर दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. […]
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की निगरानी मेटल डिटेक्टर से कराने की युवा दस्ता ने मांग की है. युवा दस्ता ने मंगलवार को सिटी एसपी हरि लाल चौहान एवं अपर जिला दंडाधिकारी (लॉ एंड ऑर्डर) अखिलेश कुमार सिन्हा से मिलकर दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. साथ ही कहा कि व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि पंडालों में मां दुर्गा का दर्शन करने आने वाले भक्तों को कोई परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में ट्रेन एक्सीडेंट, रांची की मारुति वैन रामगढ़ में मालगाड़ी से टकरायी
आशुतोष द्विवेदी, बादल सिंह, राजीव रंजन ने कई मांगें प्रशासन के सामने रखी हैं. युवा दस्ता के पदाधिकारियों ने कहा कि रांची में 155 जगहों पर दुर्गा पूजा होती है. इस अवसर पर लाखों लोग पंडालों में जाते हैं. इन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से जरूरी इंतजाम होना जरूरी है.
युवा दस्ता ने मांग की कि पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें, मेटल डिटेक्टर के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की तैनाती की जाये. पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती के अलावा ड्रोन से पंडालों की निगरानी की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : रांची के रिम्स में जन्म के साथ ही शुरू हो जायेगा जन्मजात आनुवांशिक रोगों का इलाज
इतना ही नहीं, सभी पंडालों में पुलिस पदाधिकारियों के फोन नंबर या एक हेल्पलाइन नंबर अंकित किया जाये, हर पूजा पंडाल के बाहर फायर बिग्रेड की तैनाती होनी चाहिए. वृद्ध एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं लोगों के लिए अलग से मां दुर्गा के दर्शन की व्यवस्था की जाये. पॉकेटमार एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी की भी मांग युवा दस्ता ने की.
युवा दस्ता के प्रतिनिधियों ने कहा कि पूजा के दौरान दस्ता के सभी सदस्य पूजा पंडालों के आसपास अपनी सेवा देंगे. सिटी एसपी और एडीएम ने युवा दस्ता से मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें युवा दस्ता पर पूरा भरोसा है. युवा दस्ता के सभी सदस्य शुरू से जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : विकेंद्रित अर्थव्यवस्था है मोदी की अर्थव्यवस्था : नित्यानंद राय
सिटी एसपी ने बताया कि इस वर्ष सभी 155 पंडालों में जिला प्रशासन के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहेंगे. इस दौरान सभी थाना की पुलिस को भी सतर्क रहने के लिए कहा जायेगा. सिटी एसपी से मुलाकात के बाद युवा दस्ता के अध्यक्ष बादल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.