पिठोरिया : अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
पिठोरिया. सिलागांई घटना को लेकर शुक्रवार को पिठोरिया थाना में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दर्जनों गांव के सभी समुदाय के लोग शामिल हुए. थाना प्रभारी ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की. किसी तरह की बंद की पूर्व सूचना प्रशासन को देने की बात कही गयी. इसके अलावा अमन-चैन के […]
पिठोरिया. सिलागांई घटना को लेकर शुक्रवार को पिठोरिया थाना में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दर्जनों गांव के सभी समुदाय के लोग शामिल हुए. थाना प्रभारी ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की. किसी तरह की बंद की पूर्व सूचना प्रशासन को देने की बात कही गयी. इसके अलावा अमन-चैन के साथ रहने का निर्णय लिया गया.बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी एनके दास ने की. मौके पर शैलेंद्र कुमार सिंह, सलील अंसारी, सुरेश बैठा, मो फारुख, रामलगन महली, अजीत केसरी, अरुण केसरी, इसराइल अंसारी, नकुल महतो, मंसूर खलीफा, एनके सिंह, कृष्णा महतो, अनवर अंसारी, जगन्नाथ मिश्रा, इलियास अंसारी, दिलेश्वर साहू, मुन्नी देवी, संध्या देवी, भुवनेश्वर महतो, मंजूर आलम, ऐनुल हक व रामलोचन महतो सहित अन्य शामिल हुए.