भाईचारे के साथ रहने का निर्णय
फोटो 1 शांति समिति की बैठक में मौजूद लोगरातू. चान्हो के सिलगांई घटना को लेकर शुक्रवार को रातू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई़ बैठक में भाईचारे के साथ रहने का निर्णय लिया गया. अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को घुसने नहीं देने का निर्णय लिया गया़ समिति […]
फोटो 1 शांति समिति की बैठक में मौजूद लोगरातू. चान्हो के सिलगांई घटना को लेकर शुक्रवार को रातू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई़ बैठक में भाईचारे के साथ रहने का निर्णय लिया गया. अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को घुसने नहीं देने का निर्णय लिया गया़ समिति के लोगों ने महादेव टंगरा में पुलिस पिकेट खोलने और काठीटांड़ व रातू चट्टी में होनेवाले मटका खेल पर रोक लगाने की मांग की. बैठक में थाना प्रभारी देव दास दत्ता, सीओ रोहित कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर दिनेश गुप्ता, प्रमुख सीमा देवी, जिप सदस्य अकलिमा खातुन, अखौरी नीरज कुमार, कमरूल हक, राजेश सिंह, अताउल्लाह अंसारी, हजारी प्रसाद मोदी, अब्बास अली, अजय तिवारी, जहीर मंसूरी, मोहन केसरी, जियाउल होदा, सुरेश गुप्ता, क्यूम अंसारी, अरविंद पांडेय, खलील अंसारी, रामनंदन महतो, बेलाल अंसारी, विमल उरांव, तनवीर हुसैन, अमित तिवारी, इशहाक खान, प्रदीप सिंह, आजाद अंसारी, हिमांशु चौबे, नसीम खान, गोपाल प्रसाद, हकीम अंसारी, आलोक उरांव, मोबिन अंसारी समेत मुखिया जितेश्वर मुंडा, राजेंद्र खलखो, कैरी देवी व सुमित्रा उराइन सहित अन्य मौजूद थे.