नितिन गडकरी से मिले सांसद संजय सेठ, सर्ड मैदान से कचहरी चौक तक बनेगी सड़क

रांची : सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को दिल्ली में सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. सांसद ने श्री गडकरी से मिल कर राजधानी से गुजरने वाले नेशनल हाइवे को लेकर अपनी बात रखी. सांसद ने कचहरी चौक से रिंग रोड वाया रातू रोड को बनाने की मांग की. केंद्रीय मंत्री का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 5:00 AM

रांची : सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को दिल्ली में सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. सांसद ने श्री गडकरी से मिल कर राजधानी से गुजरने वाले नेशनल हाइवे को लेकर अपनी बात रखी. सांसद ने कचहरी चौक से रिंग रोड वाया रातू रोड को बनाने की मांग की.

केंद्रीय मंत्री का ध्यान जर्जर एनएच पर भी दिलाया गया. उन्हें बताया गया कि पिस्का मोड़ से बिजूपाड़ा तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सर्ड मैदान से कचहरी चौक तक निर्माण को छोड़ दिया गया है. इसके निर्माण की मांग रखी. यह सड़क एनएच-23 और एनएच-75 को जोड़ती है. सांसद ने बताया कि रातू रोड घनी आबादी वाला क्षेत्र है.

यहां छह से सात लाख लोग रहते हैं. यहां हमेशा जाम की समस्या रहती है. मंत्री को बताया गया कि रातू रोड रांची का लाइफ लाइन है. यहां के लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए सड़क के दोनों और सड़क चौड़ीकरण कर सड़क बनायी जाये. फिलहाल इस सड़क की चौड़ाई 16 मीटर है. केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने मामले को गंभीरता से लिया. केंद्रीय मंत्री ने शर्ड से कचहरी चौक तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दे दी.

पीयूष गोयल से मिले सांसद संजय सेठ

रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल मुलाकात की़ श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री श्री गोयल से मिल कर सप्ताह में हर दिन राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग की़ श्री सेठ ने प्रस्ताव दिया कि सप्ताह में कम-से-कम दो दिन लोहरदगा-टोरी मार्ग पर राजधानी चलायी जाये़ श्री सेठ की मांग को केंद्रीय मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही अधिकारियों को निर्देश दिया़ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोहरदगा-टोरी मार्ग से राजधानी को चलाने की व्यवस्था की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version