बेड़ो : शांति समिति की बैठक
फोटो- 01 – बैठक को संबोधित करते डीएसपी बेड़ो. बेड़ो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक ख्रीस्टोफर केरकेट्टा ने की. सिलागाईं की घटना की निंदा की गयी. साथ ही किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का निर्णय लिया गया. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर ललन कुमार, प्रमुख अनिता […]
फोटो- 01 – बैठक को संबोधित करते डीएसपी बेड़ो. बेड़ो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक ख्रीस्टोफर केरकेट्टा ने की. सिलागाईं की घटना की निंदा की गयी. साथ ही किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का निर्णय लिया गया. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर ललन कुमार, प्रमुख अनिता मिंज, उप प्रमुख मोद्दसीर हक, जिला परिषद सदस्य शिशिर लकड़ा, पड़हा राजा सिमोन उरांव, बीडीओ शशींद्र कुमार बड़ाइक, मुखिया राकेश भगत, पंसस धनंजय कुमार राय, वाणी कुमार राय, अनिल उरांव, नवल किशोर सिंह, मो जाहिद, मो क्यूम, मुसलिम चौधरी, मो शफीक, मो कौशिक व थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह आदि उपस्थित थे.