profilePicture

रांची : साइबर अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये उड़ाये

रांची : साइबर अपराधियों द्वारा अलग-अलग खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये निकाले जाने को लेकर चुटिया और अरगाेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ पुलिस दोनों मामले में जांच कर रही है़ चुटिया थाना में विजय कृष्ण झा की शिकायत पर साइबर अपराधियों के खिलाफ 1,00,493 रुपये की निकासी को लेकर प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 7:59 AM
रांची : साइबर अपराधियों द्वारा अलग-अलग खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये निकाले जाने को लेकर चुटिया और अरगाेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ पुलिस दोनों मामले में जांच कर रही है़
चुटिया थाना में विजय कृष्ण झा की शिकायत पर साइबर अपराधियों के खिलाफ 1,00,493 रुपये की निकासी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि 28 सितंबर को उनके एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले जाने का संदेश आया. इसके बाद उन्होंने अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा दिया था. इसके बावजूद एटीएम से दूसरे दिन निकासी हो गयी.
एरिया मैनेजर के खाते से उड़ा लिया 50 हजार : अरगोड़ा थाना में रवि प्रकाश ने साइबर अपराधियों के खिलाफ 50 हजार रुपये खाते से निकालने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी है. रवि होंडा कंपनी में एरिया मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं.
शिकायत के अनुसार एक अक्तूबर को 10- 10 हजार रुपये करके पांच बार में रवि के एटीएम से 50 हजार रुपये की निकासी हुई है. जबकि एटीएम कार्ड उनके पास ही था. रवि प्रकाश ने घटना की जानकारी बैंक अधिकारियों को भी दी है. घटना के कुछ देर बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने रवि को फोन कर गाली भी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version