मांडर : हिम्मत दिखा लुटने से बची संचालिका, भागे अपराधी
मारपीट कर घायल कर दिया पर रुपये रखा बैग नहीं दिया मांडर : बिसाहाखटंगा स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र की संचालिका मंगलवार को अपनी हिम्मत के कारण लुटने से बची. टांगरबसली स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर जा रही इस संचालिका को हथियार से लैस दो अपराधियों […]
मारपीट कर घायल कर दिया पर रुपये रखा बैग नहीं दिया
मांडर : बिसाहाखटंगा स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र की संचालिका मंगलवार को अपनी हिम्मत के कारण लुटने से बची. टांगरबसली स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर जा रही इस संचालिका को हथियार से लैस दो अपराधियों ने रास्ते में रोककर लूटने का प्रयास किया.
रुपये रखे बैग को लूटने के लिए अपराधियों ने उसे पिस्तौल की बट व डंडे से मारपीट कर घायल भी कर दिया, लेकिन अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए. संचालिका के पुरजोर विरोध व शोर मचाने पर वहां से भाग खड़े हुए. अपराधियों की मारपीट से संचालिका के हाथ में गंभीर चोट आयी है. उसका इलाज मांडर रेफरल अस्पताल में किया गया. घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है.
बताया जा रहा है कि संचालिका सेलिना तिग्गा (36) टांगरबसली स्थित स्टेट बैंक की शाखा से ग्राहकों का पैसा निकाल कर स्कूटी से बिसाहाखटंगा जा रही थी. चचकोपी रेलवे फाटक के समीप घात लगाये दो अपराधियों ने उसे रोका अौर रुपये रखा बैग लूटने का प्रयास किया.
लेकिन वे हथियार दिखाने के बाद भी सेलिना के विरोध के कारण उससे बैग नहीं छीन पाये. तब पिस्तौल की बट व डंडे से उस पर वार करना शुरू कर दिया. लेकिन हेलमेट पहने रहने के कारण सेलिना के सिर पर वार नहीं कर सके. अपराधी सेलिना को स्कूटी से गिराने व बैग छीन कर भागने की फिराक में थे. लेकिन सेलिना ने अपनी हिम्मत से ग्राहकों का पैसा लूटने से बचा लिया. घटना की जानकारी मिलने पर मांडर पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के प्रयास में जुट गयी है.