प्रमुख ने पथ का निरीक्षण किया

इटखोरी. प्रमुख ऋषिबाला ने इटखोरी पंचायत अंतर्गत प्रेमनगर में मनरेगा के तहत बन रहे पथ का निरीक्षण किया. उन्होंने रामेश्वर भुईयां के घर से डुमरिया बांध तक बन रहे मिट्टी मोरम पथ का निरीक्षण किया. बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली.इटखोरी. स्तनपान दिवस के मौके पर शुक्रवार को करनी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने प्रभात फेरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 8:00 PM

इटखोरी. प्रमुख ऋषिबाला ने इटखोरी पंचायत अंतर्गत प्रेमनगर में मनरेगा के तहत बन रहे पथ का निरीक्षण किया. उन्होंने रामेश्वर भुईयां के घर से डुमरिया बांध तक बन रहे मिट्टी मोरम पथ का निरीक्षण किया. बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली.इटखोरी. स्तनपान दिवस के मौके पर शुक्रवार को करनी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. गली-मुहल्ले में भ्रमण कर स्तनपान के प्रति महिलाओं को जागरूक किया. इस मौके पर सेविका सरिता देवी व सहायिका सुनीता देवी सहित लगभग 40 बच्चे थे. सॉफ्टेक कंप्यूटर सेंटर में पांच से नया कोर्स शुरू इटखोरी. सॉफ्टेक कंप्यूटर सेंटर में पांच अगस्त से नये कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी. संचालक गोपाल राणा ने कहा कि इसके तहत बैंकिंग, एसएससी व रेलवे की तैयारी की पढ़ाई करायी जायेगी. गुरु गोष्ठी हुई इटखोरी. मध्य विद्यालय में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी हुई. इसमें लंबित विद्यालय भवन का निर्माण पूर्ण कराने, मेधा छात्रवृत्ति में चयनित छात्रों का खाता खुलवाने व एमडीएम की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का निर्देश सचिवों को दिया गया. इस मौके पर बीपीओ संजय गुप्ता, जुनीका हेंब्रम आदि थे.

Next Article

Exit mobile version