10 जिलों में सूखे की स्थिति
25 फीसदी से भी कम रोपागढ़वा में नहीं हुआ रोपापलामू, गुमला, लोहरदगा की स्थिति ज्यादा खराब मनोज सिंह, रांचीराज्य के 10 जिलों में धान रोपा की स्थिति ज्यादा खराब है. इन जिलों में 31 जुलाई तक 25 फीसदी से भी कम रोपा हुआ है. गढ़वा में तो अब तक रोपा का काम शुरू भी नहीं […]
25 फीसदी से भी कम रोपागढ़वा में नहीं हुआ रोपापलामू, गुमला, लोहरदगा की स्थिति ज्यादा खराब मनोज सिंह, रांचीराज्य के 10 जिलों में धान रोपा की स्थिति ज्यादा खराब है. इन जिलों में 31 जुलाई तक 25 फीसदी से भी कम रोपा हुआ है. गढ़वा में तो अब तक रोपा का काम शुरू भी नहीं किया गया है. पलामू, गुमला, लोहरदगा आदि जिलों में 15 फीसदी से भी कम रोपा हुआ है. कुछ जिलों में 50 फीसदी से अधिक रोपा हो गया है. पूरे राज्य में अब तक लक्ष्य का करीब 33 फीसदी रोपा हो पाया है. बारिश सामान्य से मात्र 20 फीसदी कमराज्य में जून और जुलाई में कुल मिला कर सामान्य से मात्र 20 फीसदी बारिश कम हुई है. कईिजलों में तो इन दोनों महीनों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, देवघर, पाकुड़ में सामान्य से अधिक बारिश हुई. वहीं रामगढ़ में सामान्य से 50 फीसदी कम बारिश हुई है. राज्य में जून और जुलाई में सामान्यत: 523 मिमी बारिश होनी चाहिए. इसकी तुलना में 414 मिमी बारिश हो चुकी है. जुलाई माह में सामान्यत: 327 मिमी बारिश होनी चाहिए. इसकी तुलना में 305 मिमी बारिश हुई है.गढ़वा, गुमला, खूंटी, पलामू, लातेहार व लोहरदगा के लिए विशेष तैयारी कृषि निदेशक केडीपी साहू ने बताया कि जो आंकड़े दिख रहे हैं उनमें गढ़वा, गुमला, खूंटी, पलामू, लातेहार व लोहरदगा जिले की स्थिति बहुत ही खराब है. इसके लिए कृषि विभाग ने विशेष पैकेज तैयार किया है. यहां मोटा अनाज, मड़ुआ, सरगुजा, तोरिया, मक्का व दलहन आदि की खेती करने के लिए किसानों को सहायता दी जायेगी. उन्होंने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की टीम 22 जुलाई को इन जिलों के दौरे पर आयी थी. उन्होंने भी इन जिलों की स्थिति पर चिंता जतायी है. वैकल्पिक खेती को लेकर कुछ सुझाव भी दिये हैं. जिलाआच्छादन प्रतिशत (धान)सामान्य का प्रतिशत (वर्षा) रांची25.5471.8गुमला3.7457.9सिमडेगा51.5078.4लोहरदगा15.0063.5पू सिंहभूम35.1093.2प सिंहभूम61.70110.7सरायकेला56.80121.5पलामू2.7638.4गढ़वा0.0131.7लातेहार17.2257.5हजारीबाग20.01104.5चतरा20.0168.8कोडरमा44.74115.4गिरिडीह49.6888.4धनबाद21.8765.7बोकारो32.85104.3दुमका 30.0065.9जामताड़ा44.0086.0देवघर47.40131.4गोड्डा73.0090.0साहेबगंज82.4792.9पाकुड़47.00108.6रामगढ़11.0035.7खूंटी17.6171.7वर्जन…राज्य में बारिश कम नहीं हुई है बल्कि असामान्य बारिश हुई है. राज्य भर में इसका वितरण असामान्य है. कई जिलों में सामान्य से अधिक तो कहीं सामान्य से आधी बारिश भी नहीं हुई है. बारिश की जो गति होनी चाहिए थी. वह नहीं हो सकी है. इस कारण ऊपरी और मध्यम जमीन में रोपा नहीं हो पाया है. निचली जमीन पर रोपा का काम हो गया है. वैसे उम्मीद है कि 15 अगस्त तक रोपा के प्रतिशत में और वृद्धि हो. केडीपी साहू, निदेशक, कृषि एक नजर में राज्य की खेती की स्थिति (31 जुलाई तक) धान रोपा का लक्ष्य : 1767 लाख हेक्टेयरधान रोपा : 599.83 लाख हेक्टेयर मक्का लक्ष्य : 298.28 लाख हेक्टेयर मक्का लगाया गया : 221.51 लाख हेक्टेयर दलहन लक्ष्य : 497.84 लाख हेक्टेयर दलहन लगाया गया : 209.65 लाख हेक्टेयर तेलहन लक्ष्य : 74.52 लाख हेक्टेयर तेलहन लगा : 23.38 लाख हेक्टेयर बारिश जून माह (सामान्य) : 196.6 मिमीबारिश जून माह हुआ : 109.0 मिमी बारिश जुलाई माह (सामान्य ) : 327.0 मिमी बारिश जुलाई माह हुआ : 305.9 मिमी