ओके….लड़की भगाने का आरोप, एफआइआर
गुमला. घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी गांव निवासी शनियारो देवी ने गांव के ही बालम लोहरा के ऊपर अपनी नाबालिग बेटी को लेकर भगाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में शनियारो ने घाघरा थाने में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में वांडेड लेवर एक्ट व इंटर स्टेट माइग्रेशन एक्ट 1979 के […]
गुमला. घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी गांव निवासी शनियारो देवी ने गांव के ही बालम लोहरा के ऊपर अपनी नाबालिग बेटी को लेकर भगाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में शनियारो ने घाघरा थाने में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में वांडेड लेवर एक्ट व इंटर स्टेट माइग्रेशन एक्ट 1979 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शनियारो ने कहा है कि उसकी बेटी को ठग-फुसला कर 30 मार्च 2014 को बालम दिल्ली ले गया है. काफी खोजबीन के बाद भी लड़की का पता नहीं चला है.