Loading election data...

रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी कैंपस में कुलपति ने की सफाई, लगाया पौधा

रांची : गांधी जयंती पर प्‍लास्टिक मुक्‍त भारत बनाने का अभियान शुरू हुआ. रांची विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय ने विश्‍वविद्यालय के अन्‍य सहयोगियों, कर्मियों के साथ मिल कर मोराबादी कैंपस में साइंस ब्‍लॉक, आर्ट्स ब्‍लॉक , टीआरएल डिपार्टमेंट कैंपस से प्‍लास्टिक, कूड़े कचड़े की सफाई की . इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 4:58 PM

रांची : गांधी जयंती पर प्‍लास्टिक मुक्‍त भारत बनाने का अभियान शुरू हुआ. रांची विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय ने विश्‍वविद्यालय के अन्‍य सहयोगियों, कर्मियों के साथ मिल कर मोराबादी कैंपस में साइंस ब्‍लॉक, आर्ट्स ब्‍लॉक , टीआरएल डिपार्टमेंट कैंपस से प्‍लास्टिक, कूड़े कचड़े की सफाई की .

इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के शिक्षक मनोज शर्मा के लाये गये गेंदे के फूल भी कैंपस में लगाये गये. कैंपस में थर्मोकोल और प्‍लास्टिक के बहुत सारे प्‍लेट फेंके हुये थे वीसी ने उठा कर फेंका. कुलपति को सफाई करता देख अन्‍य लोग भी साथ आये. वीसी ने कहा साफ सफाई में संकोच कैसी,कुछ ही दिनों में इस परिसर के सभी बगीचों में बाड़ लगा दिया जायेगा.कैंपस में धान रोपा गया था. आज वहीं कैंपस बिल्‍कुल साफ सुथरा है और इसके एक हिस्‍से को फेंसिंग कर के उसमें गार्डेन बना दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version