रांची : बाल झड़ने पर आयरन की गोली लें : डॉ मिनाली
रांची : त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ मिनाली मिढ़ा ने कहा कि सिर से बाल गिरने की समस्या आम हो गयी है. यह समस्या बढ़ते प्रदूषण के कारण हो रही है. सही खान-पान व जीवनशैली में सुधार लाकर इस समस्या से काफी हद तक बचा जा सकता है. वहीं डॉक्टर की सलाह पर आयरन की गोली […]
रांची : त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ मिनाली मिढ़ा ने कहा कि सिर से बाल गिरने की समस्या आम हो गयी है. यह समस्या बढ़ते प्रदूषण के कारण हो रही है. सही खान-पान व जीवनशैली में सुधार लाकर इस समस्या से काफी हद तक बचा जा सकता है.
वहीं डॉक्टर की सलाह पर आयरन की गोली व मल्टी विटामिन की दवा लेनी चाहिए. डॉ मिढ़ा ने बुधवार को रेडियो धूम 104.8 एफएम की मेडिकल काउंसेलिंग में श्रोताओं के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए पेट की समस्या का निदान जरूरी है. इसकेे लिए सब्जी-फल का उपयोग प्रचुर मात्रा में करें. खूब पानी पीयें. वहीं फंगल इंफेक्शन से बाल की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें.