जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था जुस्को को देने का प्रस्ताव
रांची : ऊर्जा विभाग ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था जुस्को को देने का प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी ली जायेगी. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के अधीन बिरसा नगर, मैरीन ड्राइव, सोनारी व आसपास के इलाकों में अभी बिजली आपूर्ति झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा की जा […]
रांची : ऊर्जा विभाग ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था जुस्को को देने का प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी ली जायेगी. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के अधीन बिरसा नगर, मैरीन ड्राइव, सोनारी व आसपास के इलाकों में अभी बिजली आपूर्ति झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा की जा रही है.
ज्ञात हो कि जुस्को द्वारा पूर्व से ही इस क्षेत्र को अपने अधीन में लेने की मांग की जा रही है. इस पर सरकार के स्तर पर सहमति बन गयी है. इसके बाद ऊर्जा विभाग ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र और सरायकेला टाउन फीडर एक और दो को भी जुस्को को दिये जाने पर सहमति देते हुए कैबिनेट के लिए प्रस्ताव तैयार किया. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव भेजा गया था, पर कुछ तकनीकी वजहों से प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में नहीं रखा जा सका.
अब अगली बैठक में प्रस्ताव रखा जा सकता है. बताया गया कि आयोग द्वारा निर्धारित दर के तहत जुस्को 4.60 रुपये प्रति यूनिट की दर से उपभोक्ताओं को बिजली देगी. साथ ही 1.15 रुपये प्रति यूनिट की दर से व्हीलिंग चार्ज झारखंड बिजली वितरण निगम को दिया जायेगा.