सड़क हादसे में छह घायल
बेड़ो. इटकी थाना क्षेत्र के गढ़गांव के समीप शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे एक साइकिल और दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गये. इससे इन वाहनों पर सवार छह लोग घायल हो गये. घायलों को बेड़ो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. इनमें अंगनु उरांव (28), विकास उरांव (18), झगरू उरांव (28), […]
बेड़ो. इटकी थाना क्षेत्र के गढ़गांव के समीप शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे एक साइकिल और दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गये. इससे इन वाहनों पर सवार छह लोग घायल हो गये. घायलों को बेड़ो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. इनमें अंगनु उरांव (28), विकास उरांव (18), झगरू उरांव (28), किशोर बैठा (22), खुदिया उरांव (40) व मंगरू उरांव (20) शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को रिम्स रेफर किया गया.