मांडर : शांति समिति की बैठक

मांडऱ चान्हो की घटना को लेकर शुक्रवार को मांडर थाना में शांति समिति की बैठक हुई़ इसमें अफवाह से बचने और गांव में वषार्ें पुरानी सामाजिक समरसता को कायम रखने का संकल्प लिया गया़ बैठक में अंचलाधिकारी मुमताज अंसारी ने 15 दिन के अंदर प्रत्येक गांव में पांच सदस्यीय शांति समिति गठित करने व क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 10:00 PM

मांडऱ चान्हो की घटना को लेकर शुक्रवार को मांडर थाना में शांति समिति की बैठक हुई़ इसमें अफवाह से बचने और गांव में वषार्ें पुरानी सामाजिक समरसता को कायम रखने का संकल्प लिया गया़ बैठक में अंचलाधिकारी मुमताज अंसारी ने 15 दिन के अंदर प्रत्येक गांव में पांच सदस्यीय शांति समिति गठित करने व क्षेत्र मे आपसी सौहार्द्र बनाये रखने के लिए हर तीन माह में इसकी बैठक आयोजित करने की बात कही़ मौके पर बीडीओ गोपी उरांव, थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा, नुरूलाह नदवी, मो इस्लाम, आरिफ हसन, मो नसीम, राम उरांव, जितेंद्र महली, जयवंत तिग्गा, मुसलिम अंसारी, आशा सरिता एक्का, महफूज आलम व विनायक नाथ शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version