सेरोगेट मदर बनाने पर महिला की मौत का मामला तूल पकड़ा
पैसा के लिए सेरोगेट मदर बनाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी,सभी आरोपी फरारसंवाददाता,रांची हजारीबाग की एक महिला रंजीता कुमारी को सेरोगेट मदर बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस संबंध में महिला की मां मधुबाला कुमारी ने सदर थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज कराने पर जान मारने […]
पैसा के लिए सेरोगेट मदर बनाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी,सभी आरोपी फरारसंवाददाता,रांची हजारीबाग की एक महिला रंजीता कुमारी को सेरोगेट मदर बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस संबंध में महिला की मां मधुबाला कुमारी ने सदर थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज कराने पर जान मारने की धमकी भी दी गयी थी. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पैसा के खातिर रंजीता कुमारी को सेरोगेट मदर बनाया गया था. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. प्राथमिकी में रंजीता की सास आशा लाल,ससुर विपिन बिहारी लाल,पति विक्की लाल(सभी ओकनी तालाब के समीप के निवासी),ननद सोनी सिन्हा,ननदोई अभय सिन्हा को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद सभी आरोपी घर से फरार हैं. प्राथमिकी के अनुसार 21 नवंबर 2008 को रंजीता की शादी भैया विक्की लाल से हुई थी. उसके बाद से ही दहेज मांगने का सिलसिला प्रारंभ हो गया. वर्ष 2010 में रंजीता ने मेजर ऑपरेशन के माध्यम से एक पुत्र को जन्म दिया था. उस समय चिकित्सकों ने कहा था कि यदि वह दूसरी बार मां बनेगी तो उसकी जान को खतरा है. विक्की लाल की बहन को 10 वर्षार्ें से संतान नहीं था,जिसके कारण विक्की ने रंजीता को एक षडयंत्र के तहत सेरोगेट मदर बनने के लिए राजी कर लिया. महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि रंजीता के सेरोगेट मदर बना कर विक्की ने अपने बहनोई से रुपये लिए हैं. गौरतलब है कि रांची के आर्किड अस्पताल में एक बच्चे को जन्म देने के बाद रंजीता की मौत हो गयी थी.