19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरियातू में बंद का मिला जुला असर

करमटोली व रांची कॉलेज से निकला जुलूस फोटो विमल देव देंगेझारखंड बंद का बरियातू में मिलाजुला असर रहा. हालांकि कुछ दुकानों खुली रही. दो पहिया व चार पहिया वाहनों का परिचालन होता रहा. कुछ ऑटो का भी परिचालन हुआ. शुक्रवार की सुबह नौ बजे करमटोली चौक से आदिवासी संगठनों ने जुलूस निकाला. इसके पूर्व वे […]

करमटोली व रांची कॉलेज से निकला जुलूस फोटो विमल देव देंगेझारखंड बंद का बरियातू में मिलाजुला असर रहा. हालांकि कुछ दुकानों खुली रही. दो पहिया व चार पहिया वाहनों का परिचालन होता रहा. कुछ ऑटो का भी परिचालन हुआ. शुक्रवार की सुबह नौ बजे करमटोली चौक से आदिवासी संगठनों ने जुलूस निकाला. इसके पूर्व वे लोग करमटोली चौक पर रोड जाम कर टायर जलाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह, बरियातू थाना प्रभारी व पुलिस बल वहां पहुंचे. पुलिस के आने के बाद बंद समर्थकों ने रोड जाम व टायर जलाने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. दिन के लगभग 9.25 बजे जुलूस नारा बाजी करते हुए अलबर्ट एक्का चौक की ओर निकल गये. बड़गाईं, हाउसिंग कॉलोनी व मेडिकल चौक की कुछ दुकानें बंद थी. करीब 10.30 बजे बूटी मोड़ के समीप 10-12 बाइक पर सवार बंद कराने के लिए निकले. कांके रोड बंद के दौरान विक्षिप्त महिला ने मचाया उत्पातकांके रोड में बंद का मिला जुला असर रहा. अधिकतर दुकानें खुली थीं. यहां वाहनों का भी परिचालन हो रहा था. इसी क्रम में शुक्रवार को दिन के 11 बजे रिलायंस मार्ट के पास एक विक्षिप्त महिला ने उत्पात मचाया. वह वहां पर ईंट-पत्थर फेंक रही थी. उसी समय बस संचालक कृष्णा यादव कार से गुजर थे. उनकी गाड़ी के आगे एक पत्थर आकर गिरा. इस घटना से वे और उनके चालक बाल-बाल बच गये. एक स्कूटी चालक भी बाल-बाल बचे. बाद में पुलिस महिला को पकड़ कर थाना ले गयी. रांची कॉलेज से निकला जुलूसबंद समर्थकों ने दिन के लगभग 11.25 बजे रांची कॉलेज से जुलूस निकाला. छात्र हाथ में बैनर लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए चल रहे थे. जुलूस की सूचना मिलने पर लालपुर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सदल-बल वहां पहुंचे थे. उनके साथ बड़े पुलिस वाहन में रैप के जवान भी पहुंचे थे. वे सभी जुलूस के पीछे चल रहे थे. जुलूस शांति पूर्ण तरीके से कचहरी होते हुए अलबर्ट एक्का चौक की ओर निकल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें