अपहरण कर महिला से दुष्कर्म, आरोपी को पीटा

तुपुदाना मेहंदी बागान का है आरोपी रांची/हटिया : पहाड़िया आदिम जनजाति की एक शादीशुदा महिला का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला ने दुष्कर्म का आरोप तुपुदाना मेहंदी बागान बसारगढ़ निवासी अनवर हुसैन पर लगाते हुए जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 6:39 AM

तुपुदाना मेहंदी बागान का है आरोपी

रांची/हटिया : पहाड़िया आदिम जनजाति की एक शादीशुदा महिला का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला ने दुष्कर्म का आरोप तुपुदाना मेहंदी बागान बसारगढ़ निवासी अनवर हुसैन पर लगाते हुए जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला : जानकारी के अनुसार महिला पाकुड़ की रहनेवाली है. उसने शिकायत में कहा है कि 30 सितंबर को अनवर ने तुपुदाना चौक से उसका अपहरण किया था. इसके बाद वह बाइक से हेसाग स्थित संत चार्ल्स स्कूल के समीप एक घर में ले गया था. वहां उसे दो दिनों तक रखा.

इसके बाद दो अक्तूबर को दिन के 12 बजे रेप किया. गुरुवार को जब घटना की जानकारी महिला ने स्थानीय लोगों को दी तो सभी आक्रोशित हो गये. इसके बाद आरोपी को पकड़ कर उसके हाथ को गमझा से गेट से बांध दिया और पिटाई करने लगे. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि किसी युवक को कुछ लोग पीट कर रहे हैं क्योंकि वह पाकुड़ से एक महिला को भगाकर ले आया है.

हटिया डीएसपी ने तत्काल मामले में कार्रवाई के लिए जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को भेजा. पुलिस पहुंची तो पाया कि लोग नाम पूछ कर आरोपी की पिटाई कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. साथ ही महिला को लेकर पुलिस जगन्नाथपुर थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ महिला ने लिखित शिकायत की.

एक माह पहले पति ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का सनहा : दूसरी तरफ गुरुवार को ही महिला का पति वहां पहुंचा जहां महिला को रखा गया था.

वह कह रहा था कि उसकी पत्नी को अनवर हुसैन भगाकर यहां पर रखे हुए है. पति ने कहा कि एक महीना पहले पत्नी की गुमशुदगी का सनहा पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा थाना में दर्ज कराया था. उस वक्त जांच में पुलिस को महिला के मोबाइल का लोकेशन मेहंदी बागान मिला था, जिसके आधार पर अमड़ापाड़ा की पुलिस तुपुदाना ओपी पुलिस के साथ पहुंची और मेहंदी बागान से महिला को बरामद किया था.

Next Article

Exit mobile version