Loading election data...

आज रांची के नौनिहालों को मिलेगी तारामंडल की सौगात, सीएम करेंगे उदघाटन, पहले दिन होगी फ्री इंट्री

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार सुबह 10 बजे चिरौंदी (टैगोर हिल के पास) स्थित साइंस सेंटर में बने तारामंडल का उदघाटन करेंगे. इसी सेंटर में एक करोड़ 80 लाख से बननेवाले इनोवेशन हब भवन का भी शिलान्यास किया जायेगा. इस भवन में बच्चे अपनी आइडिया शेयर कर सकेंगे व बनाये गये प्रोजेक्ट को डिसप्ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 6:47 AM
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार सुबह 10 बजे चिरौंदी (टैगोर हिल के पास) स्थित साइंस सेंटर में बने तारामंडल का उदघाटन करेंगे. इसी सेंटर में एक करोड़ 80 लाख से बननेवाले इनोवेशन हब भवन का भी शिलान्यास किया जायेगा. इस भवन में बच्चे अपनी आइडिया शेयर कर सकेंगे व बनाये गये प्रोजेक्ट को डिसप्ले भी कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री चिरौंदी से ही लगभग 80 करोड़ की लागत से नामकुम स्थित झारखंड टेक्निकल विवि के नवनिर्मित भवन का भी अॉनलाइन उदघाटन करेंगे.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, सांसद संजय सेठ, कांके विधायक जीतू चरण राम, खिजरी विधायक राम कुमार पाहन, मेयर आशा लकड़ा, उच्च शिक्षा सचिव शैलेश कुमार सिंह, तकनीकी निदेशक डॉ अरूण कुमार, सेंटर के कार्यपालक निदेशक जीएसपी गुप्ता आदि मौजूद रहेंगे. नामकुम में विवि भवन के पास कुलपति डॉ गोपाल पाठक, रजिस्ट्रार व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.
आम दिनों में 50 रुपये का टिकट लगेगा
उदघाटन के दिन तारामंडल में अामलोगों के लिए फ्री इंट्री है. आम दिनों में इसके लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये टिकट रखा गया है. वर्तमान में तारामंडल दिन के 11 बजे से चलेगा. अलग-अलग चार आइटम दिखाये जायेंगे. स्कूल या कॉलेज से समूह में आनेवाले विद्यार्थियों के लिए विशेष छूट देने पर विभाग विचार कर रहा है. प्रत्येक शो 20 से 30 मिनट का होगा.
27 करोड़ खर्च हुए हैं एक एकड़ में फैला है
दो फरवरी 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चिरौंदी में में तारामंडल का शिलान्यास किया था. इसके निर्माण पर करीब 27 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. एक एकड़ में फैले तारामंडल का निर्माण भारत सरकार की एजेंसी द्वारा किया गया है. इसका डिजाइन क्रिएटिव म्यूजियम ने तैयार किया है, जो केंद्र सरकार की नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम की इकाई है.
8500 तारे एक साथ दिखायी देंगे यहां से
यह तारामंडल खुद में अनोखा है, क्योंकि यह खगोलीय शिक्षा के साथ बच्चों के लिए मनोरंजन का केंद्र भी बनेगा. यहां कंप्यूटराइज्ड इफेक्ट के साथ लाइव सेटेलाइट का नजारा दिखेगा. इसके अलावा बच्चे फिल्मी अंदाज में एस्ट्रोनॉमी से संबंधित भी कई जानकारियां हासिल कर पायेंगे. इस तारामंडल में ब्रह्मांड में 8600 तारे दिखेंगे. 13 मीटर का डोम बनाया गया है. इसमें एक साथ 155 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी.
एस्ट्रॉनोमी गैलरी भी होगी बहुत खास
तारामंडल की खासियत उसकी एस्ट्रोनॉमी गैलरी है. इसमें एस्ट्रोनॉमी से संबंधित चीजें रखी जायेंगी. खगोल विज्ञान क्लब भी होगा. इसकी विशेषता है कि बच्चे ब्लैक होल के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे. इसमें खगोलीय घटनाएं भी दिखायी जायेंगी. बच्चे स्क्रीन पर तारे देख पायें, इसके लिए तारामंडल में हायर एएनएसआइ लूमन कैपेसिटी प्रोजेक्टर लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version