रांची : नेपाल की नागरिकता के आधार पर एक व्यक्ति द्वारा गुमला में फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकारी नौकरी करने की शिकायत सीआइडी मुख्यालय को मिली है. इसके आधार पर सीआइडी मुख्यालय ने जांच का आदेश दिया है.
शिकायत में उल्लेख है कि जिला महोतरी अंचल जनकपुर का निवासी सौदागर अंसारी का पोता और दुखा अंसारी का बेटा जैनुल अंसारी मूल रूप से नेपाल का नागरिक है, लेकिन भारत के किसी स्थान से जैनुल आवेदीन नाम से भारतवासी होने का फर्जी आधार कार्ड व डिग्री सहित दूसरे सभी कागजात बनाकर वर्षों से गुमला जिला के कोटाम उर्दू मिडिल स्कूल में नौकरी कर रहा है. इसलिए उसके खिलाफ विशेष रूप से जांच कर कार्रवाई की जाये.
यह भी जानकारी सामने आयी है कि कुछ अधिकारी पैसे लेकर उसे बचाने का प्रयास भी रहे हैं. वहीं, सीआइडी को मिली शिकायत में शिकायतकर्ता ने नेपाल की नागरिकता का फोटो कॉपी, वोटर लिस्ट सहित उसकी पत्नी के बारे में भी जानकारी दी है. शिकायत के आधार पर सीआइडी ने जांच शुरू कर दी है.