20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आज आयुक्त से मिलेंगे बस ओनर्स एसोसिएशन के लोग

झारखंड चेंबर की बस ट्रांसपोर्टेशन उप समिति और बस ओनर्स एसोसिएशन की बैठक रांची : झारखंड चेंबर की बस ट्रांसपोर्टेशन उप समिति और बस ओनर्स एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता उप समिति के चेयरमैन किशोर मंत्री ने की. इसमें निर्णय लिया गया कि चार अक्तूबर को प्रतिनिधिमंडल आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर […]

झारखंड चेंबर की बस ट्रांसपोर्टेशन उप समिति और बस ओनर्स एसोसिएशन की बैठक
रांची : झारखंड चेंबर की बस ट्रांसपोर्टेशन उप समिति और बस ओनर्स एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता उप समिति के चेयरमैन किशोर मंत्री ने की. इसमें निर्णय लिया गया कि चार अक्तूबर को प्रतिनिधिमंडल आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार के साथ मिल कर बात करेगा. साथ ही 18 अक्तूबर को होनेवाली बैठक पर चर्चा की गयी.
सदस्यों ने कहा कि समय सारिणी अंतराल के संबंध में पूर्व प्राधिकार की बैठक में लिये गये निर्णय (बड़ी बस को 10 मिनट और छोटी बस को पांच मिनट के अंतराल पर खोलने का निर्णय) को यथावत रखा जाये. जुलाई 2019 में प्राप्त आवेदन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन जो भी कार्यालय को मिले हैं, उसे प्रकाशित कर आपत्ति आमंत्रित की जाये. झारखंड सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना ग्रामीण सेवा का मार्ग निर्धारित किया हुआ है.
इस पर कोई भी आवेदन आये, तो संचिका के माध्यम से उसका निपटारा अविलंब किया जाये. समय सारिणी सलाहकार समिति को पुन: बहाल किया जाये. बैठक में पूर्व अध्यक्ष अरुण बुधिया, सदस्य अक्षयवट राय, संजय यादव, सुधाकर पाठक, राजेंद्र यादव, राजकुमार जायसवाल, अरुण साबू, कृष्ण मोहन सिंह, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.
रांची : झारखंड चेंबर की रोड ट्रांसपोर्ट उप समिति की बैठक गुरुवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता उप समिति के चेयरमैन संजय जैन ने की. बैठक में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण के अलावा परिवहन व्यापार से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण की प्रक्रियाओं पर चर्चा के लिए जल्द ही विभागीय बैठक की जायेगी. बैठक में देबांग शर्मा, बिनोद, मदनलाल पारीक, अनिल माथुर, श्याम बिहारी सिंह, सुनील सिंह चौहान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें