रांची : ट्यूटर सहित 14 वरीय रेजिडेंट की नियुक्ति समाप्त
रांची : स्वास्थ्य विभाग ने एक अादेश निकाल कर पीएमसीएच धनबाद, एमजीएम जमशेदपुर तथा तीन नये मेडिकल कॉलेजों दुमका, पलामू व हजारीबाग में पदस्थापित किये गये 14 ट्यूटर व वरीय रेजिडेंट की नियुक्ति समाप्त कर दी है. इन सबको 30 अगस्त को संबंधित मेडिकल कॉलेजों में पदस्थापित किया गया था. इधर, निदेशक रिम्स ने विभाग […]
रांची : स्वास्थ्य विभाग ने एक अादेश निकाल कर पीएमसीएच धनबाद, एमजीएम जमशेदपुर तथा तीन नये मेडिकल कॉलेजों दुमका, पलामू व हजारीबाग में पदस्थापित किये गये 14 ट्यूटर व वरीय रेजिडेंट की नियुक्ति समाप्त कर दी है. इन सबको 30 अगस्त को संबंधित मेडिकल कॉलेजों में पदस्थापित किया गया था. इधर, निदेशक रिम्स ने विभाग को सूचित किया कि उक्त 14 चिकित्सक पीजी डिग्री व डिप्लोमा की परीक्षा पास नहीं कर सके हैं.