सचिव के निधन पर शिक्षक संघ मर्माहत
रांची. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बुंडू प्रमंडलीय सचिव पंकज कुमार मुंडा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वे राजकीयकृत मध्य विद्यालय बंगालडीह के प्रधानाध्यापक थे. उनकी मौत से संघ के सदस्य मर्माहत है. 39 वर्षीय पंकज अपने पीछे पत्नी, पुत्र व पुत्री छोड़ गये हैं. सारलौंगा तमाड़ करकरी नदी के घाट पर उनका […]
रांची. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बुंडू प्रमंडलीय सचिव पंकज कुमार मुंडा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वे राजकीयकृत मध्य विद्यालय बंगालडीह के प्रधानाध्यापक थे. उनकी मौत से संघ के सदस्य मर्माहत है. 39 वर्षीय पंकज अपने पीछे पत्नी, पुत्र व पुत्री छोड़ गये हैं. सारलौंगा तमाड़ करकरी नदी के घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र प्रतीक कुमार मुंडा ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के समय संघ के प्रधान सचिव चितरंजन कुमार, साधु उरांव, पारा शिक्षक संघ के बैजनाथ महतो, अजीत कुमार मांझी, वशिष्ठ सेठ, गोराचांद मुंडा, मुखिया रमेश मुंडा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि पूर्णचंद्र शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.