बैठक हुई, पर हल नहीं निकला
अनुबंध कर्मियों का मामलाचार अगस्त से हड़ताल होगीरांची : एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों को नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी के कार्यालय में दिन के 12 बजे से हुई बैठक में संयुक्त सचिव शुभ्रा वर्मा, प्रभारी निदेशक प्रमुख डॉ एके चौधरी, एनआरएचएम के प्रशासी पदाधिकारी सुनील कुमार […]
अनुबंध कर्मियों का मामलाचार अगस्त से हड़ताल होगीरांची : एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों को नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी के कार्यालय में दिन के 12 बजे से हुई बैठक में संयुक्त सचिव शुभ्रा वर्मा, प्रभारी निदेशक प्रमुख डॉ एके चौधरी, एनआरएचएम के प्रशासी पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह व राज्य मलेरिया पदाधिकारी डॉ पुष्पा मारिया बेक ने भी हिस्सा लिया. वहीं संघ की ओर से इसके अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह, श्रीकांत श्रीवास्तव, सुप्रिया सिंह, ज्योति कुमारी, दिवाकर अंबष्ठ व अनिल कुमार ने बैठक में भाग लिया. संघ अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बैठक में सरकार से सिर्फ आश्वासन मिला है. संघ की एक बैठक कर निर्णय लिया गया कि हड़ताल जारी रहेगी. चार अगस्त से बिरसा चौक पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी. संघ के अनुसार सभी जिलों के एक-एक प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे.