विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने दी गिरफ्तारी

तसवीर अमित की हैसंवाददातारांची : आदिवासी जन परिषद के सदस्य बरियातू, करमटोली शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पर पहंुचे. परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमशाही मंुडा, अभय भंुटकंुवर, संजीव वर्मा सहित अन्य सदस्यों ने वहां दिन के लगभग 10 बजे गिरफ्तारी दी. झारखंड छात्र संघ के सदस्य एस अली के नेतृत्व में बंद कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 10:00 PM

तसवीर अमित की हैसंवाददातारांची : आदिवासी जन परिषद के सदस्य बरियातू, करमटोली शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पर पहंुचे. परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमशाही मंुडा, अभय भंुटकंुवर, संजीव वर्मा सहित अन्य सदस्यों ने वहां दिन के लगभग 10 बजे गिरफ्तारी दी. झारखंड छात्र संघ के सदस्य एस अली के नेतृत्व में बंद कराने निकले. आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के राजू महतो के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बंद कराने सड़क पर उतरे. मंच के कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने अलबर्ट एक्का चौक पर गिरफ्तार किया. आजसू के कार्यकर्ता दीपक महतो के नेतृत्व में मोटरसाइकिल पर सवार होकर सड़क पर निकले. आदिवासी छात्र संघ तथा समाजवादी पार्टी के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी. बंद के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. सिटी एसपी अनूप बिरथरे खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.

Next Article

Exit mobile version