रांची : बेहतर समन्वय से योजनाओं काे सफल बनायें : अर्जुन मुंडा
दिशा की पहली बैठक, विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा रांची : योजनाअों को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए समन्वय से काम किया जाना चाहिए. विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने पर ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कराया जा सकता है. शिक्षकों के म्यूचुअल ट्रांसफर के […]
दिशा की पहली बैठक, विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा
रांची : योजनाअों को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए समन्वय से काम किया जाना चाहिए. विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने पर ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कराया जा सकता है. शिक्षकों के म्यूचुअल ट्रांसफर के मामलों का अविलंब निपटारा किया जाये.
11वीं में कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर एक प्रस्ताव बना कर जैक को दिया जाये. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त निर्देश दिया. बैठक रांची समाहरणालय सभागार में हुई.
बैठक में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी. मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि अागे की बैठक में अधिकारी जिला के मैप के साथ उपस्थित रहें. पेयजल की समीक्षा के दाैरान उन्होंने सभी सदस्यों से रांची के विभिन्न जल स्रोतों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने को कहा. डीइअो को घंटी आधारित शिक्षकों को हटाये जाने के मामलों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया.
डीसी राय महिमापत रे ने बताया कि मर्जर हुए विद्यालय को डीमर्जर करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है. इसके लिए 20 अक्तूबर तक लिखित आवेदन देने को कहा गया है. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि रांची जिला में 300 मेगावाट बिजली की जरूरत है. उतनी बिजली उपलब्ध है. 60 से 65 करोड़ राजस्व प्राप्ति होती है.