रांची : पत्नी की हत्या के बाद रेत लिया था गला, मौत

रांची : पिठोरिया थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव निवासी लालू उरांव ने सब्जी काटने वाले पहसुल से पत्नी बसंती देवी की हत्या कर दी थी और अपना भी गला रेत लिया था. गंभीर हालत में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी भी मौत हो गयी. पिठोरिया पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 9:13 AM
रांची : पिठोरिया थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव निवासी लालू उरांव ने सब्जी काटने वाले पहसुल से पत्नी बसंती देवी की हत्या कर दी थी और अपना भी गला रेत लिया था. गंभीर हालत में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी भी मौत हो गयी.
पिठोरिया पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया. गौरतलब है कि मानसिक रोगी लालू उरांव को उसकी पत्नी बसंती देवी उसे दिखाने के लिए ओझा के पास ले जाना चाहती थी, लेकिन वह जाना नहीं चाहता था़ उसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. उसी विवाद में लालू उरांव ने पहसुल से पत्नी का गला रेत दिया था. साढ़ू तिरंगा उरांव के फर्द बयान के बाद पोस्टमार्टम हुआ. इस मामले को बरियातू पुलिस ने पिठोरिया भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version