रांची : गिरिडीह के मेयर को हटाये सरकार : झामुमो
रांची : झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि गिरिडीह के मेयर सुनील पासवान भाजपा के उम्मीदवार रहे हैं. उनके जाति प्रमाण पत्र को आदिवासी कल्याण आयुक्त से लेकर गिरिडीह के डीसी तक ने रद्द कर दिया है. इसके बावजूद वह पद पर बने हैं. सरकार अविलंब उन्हें मेयर पद […]
रांची : झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि गिरिडीह के मेयर सुनील पासवान भाजपा के उम्मीदवार रहे हैं. उनके जाति प्रमाण पत्र को आदिवासी कल्याण आयुक्त से लेकर गिरिडीह के डीसी तक ने रद्द कर दिया है. इसके बावजूद वह पद पर बने हैं.
सरकार अविलंब उन्हें मेयर पद से हटाये और गिरिडीह में दोबारा मेयर का चुनाव कराये. उन्होंने कहा कि 12 घंटे में दशम में झारखंड जगुवार के दो जवान शहीद हो गये. सीएम उनको श्रद्धांजलि देने तक नहीं गये. भाजपा कार्यालय में भी पार्टी का चरित्र उजागर हो गया. प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंच पर असामाजिक तत्व मौजूद थे. लाचार और विवश परिजनों के साथ हाथापाई और गाली गलौज की गयी. लड़कों और महिलाओं के साथ हाथापाई की गयी