बीजेपी का बढ़ा कुनबा, जेवीएम छोड़ विधायक प्रकाश राम भाजपा में शामिल
लातेहार : झाविमो के टिकट पर चुनाव जीतनेवाले लातेहार के विधायक प्रकाश राम शनिवार को भाजपा में शामिल हो गये. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लातेहार के जिला स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रकाश राम को भाजपा की सदस्यता प्रदान की. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड […]
लातेहार : झाविमो के टिकट पर चुनाव जीतनेवाले लातेहार के विधायक प्रकाश राम शनिवार को भाजपा में शामिल हो गये. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लातेहार के जिला स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रकाश राम को भाजपा की सदस्यता प्रदान की. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड में कांग्रेस और झामुमो की सरकार ने लोगों को लूटा है. नौजवानों का हक व रोजगार छीना है. राज्य को गरीबी और उग्रवाद दिया है.
67 साल में विकास नहीं हो सका. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार बनने के बाद गरीब, किसान, युवा और महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है. राज्य में डबल इंजन की सरकार ने विकास की रफ्तार बढ़ायी है. गारू में आजादी के बाद बिजली नहीं पहुंची थी. डबल इंजन की सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर वहां बिजली पहुंचायी.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गांव की गरीब महिलाओं का जीवन स्तर में सुधार हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली तक सभी गांवों में स्ट्रीट लाइट लगा दी जायेगी. वर्ष 2022 तक सोलर टंकी की सहायता से पाइप लाइन के जरिये घर-घर पानी पहुंचेगा.
चौथी बार प्रकाश राम ने बदली है पार्टी
प्रकाश राम लातेहार के बालूमाथ प्रखंड के बारियातू गांव के रहनेवाले हैं. अपने राजनीतिक जीवन में प्रकाश राम ने चौथी बार पार्टी बदली है. उनके कैरियर की शुरुआत सीपीएम से हुई. फिर राजद में गये. इसके बाद जेवीएम से विधायक बने. अब भाजपा के हुए. जानकारी के अनुसार, वर्ष 1988 में प्रकाश राम पहली बार सीपीएम से जुड़े. सीपीएम पार्टी से ही उन्होंने वर्ष 1990 व 1995 में लातेहार विधानसभा का चुनाव लड़ा था.
दोनों में उनकी हार हुई थी. इसके बाद वर्ष 1996 में उन्होंने राजद की सदस्यता ग्रहण की. वर्ष 2000 में राजद के टिकट से चुनाव लड़ा और दूसरे स्थान पर रहे थे. फिर वर्ष 2005 में उन्होंने राजद से ही चुनाव लड़ा और तत्कालीन विधायक बैजनाथ राम को हराया. वर्ष 2009 में राजद से ही चुनाव लड़ा, लेकिन हार गये.
वर्ष 2011 में उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा (प्र) की सदस्यता ग्रहण की. वर्ष 2014 में जेवीएम के टिकट पर लातेहार विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत कर विधानसभा पहुंचे. पिछले वर्ष हुए राज्यसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में झारखंड विकास मोर्चा ने उनको निलंबित कर दिया था. अब प्रकाश राम ने भाजपा का दामन थामा है.
मोदी व रघुवर से प्रभावित
प्रकाश राम ने कहा कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम रघुवर दास के नेतृत्व से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. जब से वह लातेहार के विधायक बने हैं, मुख्यमंत्री रघुवर दास का सहयोग उन्हें हर मौके पर मिलता रहा है.
जेवीएम से दिया इस्तीफा
विधायक प्रकाश राम ने जेवीएम से इस्तीफा दे दिया है़ उन्होंने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को इस्तीफा भेजा है़ ज्ञात हो कि विधायक प्रकाश राम 2011 से जेवीएम में थे.