रांची/बोकारो : बोकारो के झामुमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सपन कुमार गोस्वामी ने पार्टी के संचालन के लिए बोकारो के निजी अस्पतालों से 15 से 21 हजार रुपये चंदा मांगा है. चंदा नहीं देने वाले अस्पताल संचालकों को मोबाइल पर लगातार अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. शनिवार को मामले की जानकारी एसपी पी मुरुगन को दी गयी. प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर एसोसिएशन सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
झामुमो युवा मोर्चा ने अस्पतालों से मांगा 15-21 हजार चंदा, दी धमकी
रांची/बोकारो : बोकारो के झामुमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सपन कुमार गोस्वामी ने पार्टी के संचालन के लिए बोकारो के निजी अस्पतालों से 15 से 21 हजार रुपये चंदा मांगा है. चंदा नहीं देने वाले अस्पताल संचालकों को मोबाइल पर लगातार अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. शनिवार को मामले की जानकारी एसपी पी […]
एसोसिएशन के सदस्यों ने थाना प्रभारी को बताया कि सपन गोस्वामी लगातार मोबाइल पर फोन कर रंगदारी मांग रहा है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कह रहा है. लगातार आ रही धमकी से अस्पताल संचालक दहशत में हैं. संचालकों ने कहा कि तीन अक्तूबर को शाम पांच बजे कुछ अज्ञात लोग अस्पतालों में पहुंचे और पार्टी संचालन के नाम पर झामुमो युवा मोर्चा की रसीद काट कर 15 से 21 हजार रुपये चंदा की मांग की.
हर माह राशि देने की बात
आवेदन में कहा गया है कि उक्त लोगों ने यह भी कहा कि उक्त राशि हर माह देनी होगी. नहीं देने वाले अस्पताल में तोड़-फोड़ की जायेगी और बंद करा दिया जायेगा. एसोसिएशन ने मामले की जानकारी झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी को भी दी.
शिकायत करनेवालों में आशादीप अस्पताल के प्रभात कुमार, सेवा सदन के उत्तम कुमार, शिव शक्ति अस्पताल के सुभाष सिंह, खुशी नर्सिंग होम के अमित कुमार, कृष्णा नर्सिंग होम के जितेंद्र कुमार, मां शारदे हॉस्पिटल के डॉ ठाकुर अविनाश सिंह, संत उपेल हॉस्पिटल के रतन लाल मांझी, नवजीवन अस्पताल के मनोज कुमार आदि शामिल हैं.
पार्टी संचालन के नाम पर बोकारो के निजी अस्पतालों से मांगी गयी राशि
मेरी पार्टी के ही कुछ लोग मेरे युवा जिलाध्यक्ष बनने से नाखुश हैं. मेरे कुछ लड़के रसीद काट कर सहयोग राशि लेने गये थे. रसीद में कितना पैसा काटा गया, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. मुझे फंसाने की साजिश है. मैंने किसी को धमकी नहीं दी है. जांच के बाद मेरी गलती साबित होती है, तो जेल जाने को तैयार हूं.
सपन गोस्वामी, युवा जिलाध्यक्ष, झामुमो
अस्पताल संचालकों के प्रतिनिधिमंडल ने आवेदन सौंपा है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
अजय प्रसाद, थाना प्रभारी, सिटी थाना, बोकारो
जबरन चंदा उगाही करना गलत व कानूनन अपराध है. जबरदस्ती चंदा मांगने वालों पर शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
ज्ञान रंजन, सिटी डीएसपी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement