मेडिकल इमरजेंसी में स्कॉट कर अस्पताल पहुंचायेगी ट्रैफिक पुलिस
ट्रैफिक एसपी ने जारी किया है दिशा निर्देश ड्रॉप गेट या बैरिकेडिंग पर नहीं रोका जायेगा गंभीर मरीज को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस को अस्पताल जाने में समस्या हो, तो कंट्रोल रूम में डायल 100 या ट्रैफिक पुलिस से करें संपर्क रांची : दुर्गा पूजा के दौरान किसी व्यक्ति के गंभीर रूप से बीमार […]
- ट्रैफिक एसपी ने जारी किया है दिशा निर्देश
- ड्रॉप गेट या बैरिकेडिंग पर नहीं रोका जायेगा गंभीर मरीज को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस को
- अस्पताल जाने में समस्या हो, तो कंट्रोल रूम में डायल 100 या ट्रैफिक पुलिस से करें संपर्क
रांची : दुर्गा पूजा के दौरान किसी व्यक्ति के गंभीर रूप से बीमार होने या मेडिकल इमरजेंसी होने पर राजधानी की ट्रैफिक पुलिस उसे स्कॉट कर जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचायेगी. आमलोगों को गंभीर बीमारी के दौरान जल्द से जल्द इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने यह निर्णय लिया है.
ट्रैफिक एसपी ने सभी बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को यह निर्देश भी दिया है कि अगर कोई गाड़ी या एंबुलेंस किसी गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जा रही है, तो उस स्थिति में उसे ड्रॉप गेट या बैरिकेडिंग पर भी नहीं रोका जाये.
साथ ही उसे आगे बढ़ने की सुविधा प्रदान की जाये. ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि अगर मेडिकल इमरजेंसी के दौरान किसी व्यक्ति को अस्पताल ले जाने में समस्या हो रही है, तो उसके साथ मौजूदा व्यक्ति कंट्रोल रूम में डायल 100 या ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. मेडिकल इमरजेंसी के दौरान निजी वाहन को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस स्कॉट की सुविधा प्रदान करेगी.
पंडालों में लगाये गये सिग्नेचर कैंपेन बोर्ड
रांची के पूजा पंडालों में घूमने के दौरान आम जन जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान में भी हिस्सा ले सकते हैं. विभिन्न पंडालों में इसके लिए प्रशासन द्वारा सिग्नेचर कैंपेन बोर्ड भी लगाये गये हैं. यहां आप हस्ताक्षर कर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट जरूर करने की शपथ ले सकते हैं.
रिम्स प्रबंधन ने ट्रॉमा सेंटर में रखे हैं 10 बेड
दुर्गापूजा को लेकर रिम्स प्रबंधन ने अपने स्तर से तैयारी की है. पूजा के दौरान किसी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में 10 बेड आरक्षित किये गये हैं. इसके लिए अलग से चिकित्सा की व्यवस्था की गयी है.
जीवनरक्षक दवाओं का स्टाॅक ट्रॉमा सेंटर में भिजवाया दिया गया है. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हम किसी प्रकार की आपात स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. अलग से व्यवस्था तो करा दी गयी है, लेकिन इसके बावजूद रिम्स के सेंट्रल इमरजेंसी के लिए भी निर्देश जारी कर दिया गया है. पूजा के दिन भी इमरजेंसी के लिए चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गयी है.
कार्डियेक एंबुलेंस भी तैयार रहेगा, जिसका उपयोग आपात स्थिति में किया जायेगा. उधर, सदर अस्पताल में भी दुर्गापूजा को लेकर अलग से व्यवस्था की गयी है. इमरजेंसी में छह बेड को आरक्षित किया गया है. वहीं, जीवनरक्षक की सभी दवाओं का स्टॉक कर दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने बताया कि आपात स्थिति से निबटने के लिए हमारी ओर से पूरी तैयार कर ली गयी है. डॉक्टरों की टीम को निर्देशित कर दिया गया है.
तीन जगहों पर तैनात की जायेगी मेडिकल टीम
जिला प्रशासन के निर्देश पर सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा राजधानी में तीन जगह मेडिकल टीम को नियुक्त किया गया है. अलबर्ट एक्का चौक, सदर थाना कोकर और पुलिस नियंत्रण कक्ष में डॉक्टर व पारा मेडिकल की टीम रहेगी. किसी प्रकार की समस्या होने पर अलबर्ट एक्का चौक पर लोग खुद ही प्राथमिक इलाज करा सकते हैं.
इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. पहली टीम ‘ए’ (सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक) में डॉ विकास वल्लभ, टीम ‘बी’ (दोहपर दो बजे से रात नौ बजे तक) में डॉ मार्शल लुगुन, टीम ‘सी’ (रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक) में डॉ साबरी करीम शामिल है.
वहीं, पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर अपनी समस्या की जानकारी दे सकते हैं. सदर थाना कोकर में डॉ अवनी कुमार, डॉ सुनील कुमार व डाॅ राकेश कुमार सिंह की तैनाती की गयी है. पुलिस नियंत्रण कक्ष में डॉ राणा सिंह, डॉ जफर इकबाल व डॉ अंतिरंजन कुमार सिंह शामिल है. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र व तुपुदाना ओपी में आठ अक्तूबर तक प्रतिदिन सुबह चार बजे से रात 12 बजे 108 एंबुलेंस मौजूद रहेगी.
युवा दस्ता ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दुर्गोत्सव में श्रद्धालुओं के सेवा के लिए युवा दस्ता के 400 सदस्य लगे रहेंगे. श्रद्धालुओं के सेवा के लिए इन 400 सदस्यों का अलग अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गयी है. दस्ता के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि पूरे पूजा के दौरान समिति के ये सदस्य सेवा देंगे. श्री मिश्रा ने कहा कि इसके अलावा दस्ता हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रही है. जिसके तहत लोग अपनी शिकायत, समस्या, व सुझावों को हमसे साझा कर सकते हैं. पब्लिक की समस्याओं से हम जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करायेंगे.
राजीव रंजन मिश्रा 09431574184
राजेश गुप्ता छोटू 9431354222
रमेश सिंह 9431357290
टिंकू झा 8271821120(कोकर)
राजेश कुमार राम 09934582050 (कांके रोड)
अरविंद जायसवाल 09931417667(हरमू)
सूरज कुमार 06205498429(पिस्का मोड़)
अभय कुमार सिंह 07070105955(चुटिया )
संदीप रजक 07301320608(चुटिया)
कार्तिक राम 07352960861(मेन रोड)
मुकेश कंचन 09472778388
आशीष कुमार 09661164781(धुर्वा/हटिया)
बीरेंद्र साहू 07033541040
गोपाल पारीक 09470371244