21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महासप्तमी की पूजा के बाद पंडालों में उमड़े भक्त

इटकी : नव पत्रिका आगमन के साथ ही पंडालों के पट भक्तों के लिये खोल दिये गये. इससे पूर्व महासप्तमी पूजा के दौरान कलश स्थापना की गयी. मां दुर्गा के स्वरूप नव पत्रिका को प्रतिमा स्थल तक लाने के लिए श्रद्धालु गाजा-बाजा के साथ समीपवर्ती जलाशय पहुंचे. पूजा-अर्चना के बाद नव पत्रिका को डोली में […]

इटकी : नव पत्रिका आगमन के साथ ही पंडालों के पट भक्तों के लिये खोल दिये गये. इससे पूर्व महासप्तमी पूजा के दौरान कलश स्थापना की गयी. मां दुर्गा के स्वरूप नव पत्रिका को प्रतिमा स्थल तक लाने के लिए श्रद्धालु गाजा-बाजा के साथ समीपवर्ती जलाशय पहुंचे. पूजा-अर्चना के बाद नव पत्रिका को डोली में लाया गया.

मांडर. प्रखंड में मांडर शिव मंदिर परिसर, मुड़मा, ब्रांबे, टीको, बुढ़ाखुखरा सेल व सकरा तथा सोसईआश्रम में भव्य पंडाल बनाये गये हैं. इधर चान्हो प्रखंड में चान्हो बाजार टांड़, ओपा, पतरातू, रघुनाथपुर, सिलागाईं, बीजूपाड़ा, चोरेया, ताला व चामा चौक में बने पंडाल में मां भवानी की पूजा-अर्चना की जा रही है. चान्हो बाजार टांड़ के पंडाल का उद्घाटन उप प्रमुख चंदन गुप्ता ने किया. चामा में कलश यात्रा के बाद पंडाल का पट खोल दिया गया.
नामकुम. नामकुम बाजार दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन यातायात डीएसपी अनुज उरांव, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, सिदरौल के पंडाल का उद्घाटन विधायक रामकुमार पाहन, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, सिदरौल जोडा के पंडाल का उद्घाटन विधायक, कांग्रेस नेता सतीश पॉल मुंजनी, आजसू के प्रकाश लकड़ा, लोवाडीह नटराज युवक संघ के पंडाल का उद्घाटन थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने किया.
अनगड़ा. प्रखंड के गोंदलीपोखर, अनगड़ा, जोन्हा, गेतलसूद, बरवादाग, हेसल, चिलदाग, मिलन चौक व साल्हन सहित अन्य जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है.
लापुंग. लापुंग में लापुंग मेन रोड, ककरिया, दोलैंचा, दानेकेरा व डिंबा दुर्गा पूजा हो रही है. डिंबा के पंच खंडा में माता दशभुजी की पूजा वर्षों से हो रही है. यहां महानवमी को मेला लगता है.
बेड़ो. बेड़ो के तुको, खत्रीखटंगा, पाकलमेढ़ी, घाघरा, ईटा चिल्द्री व मुरतो में दुर्गा पूजा की धूम है. इधर श्री दुर्गा पूजा महासमिति के महादानी मंदिर परिसर स्थित पंडाल में श्रद्धालुअों की भीड़ उमड़ी. े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें