आरआर स्पोर्टिंग क्लब के पास डिवाइडर के कारण लग रहा जाम

रांची : आरआर स्पोर्टिंग क्लब रातू रोड आयोजन स्थल के पास डिवाइडर के कारण जाम लग रहा है. यहां पिस्का मोड़ की ओर से आनेवाली गाड़ियां, तो निकल जा रही हैं, लेकिन साईं-दुर्गा मंदिर के पीछे से आने वाले वाहन यहां पर फंस रहे हैं. इन वाहनों को पिस्का मोड़ की ओर जाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2019 7:53 AM

रांची : आरआर स्पोर्टिंग क्लब रातू रोड आयोजन स्थल के पास डिवाइडर के कारण जाम लग रहा है. यहां पिस्का मोड़ की ओर से आनेवाली गाड़ियां, तो निकल जा रही हैं, लेकिन साईं-दुर्गा मंदिर के पीछे से आने वाले वाहन यहां पर फंस रहे हैं. इन वाहनों को पिस्का मोड़ की ओर जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिस मार्ग से वाहन रातू रोड पकड़ते हैं, उसे ब्लॉक कर दिया गया है.

ऐसे में पिस्का मोड़ की ओर से आनेवाले रास्ते (हनुमान मंदिर के बगल) से ही गाड़ियां रातू रोड मुख्य मार्ग पर चढ़ रही हैं. वह भी सीधे मुख्य मार्ग पर चढ़ने के बजाय मुड़ कर मुख्य सड़क पर पहुंच रही हैं. यानी यहां डिवाइडर होने की वजह से गाड़ियों को टर्न करके पिस्का मोड़ की ओर जाना पड़ रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है. यह स्थिति दिन में भी है. यहां से गुजर रहे राहगीरों का कहना है कि अगर डिवाइडर सामने से हटा दिया जाये, तो जाम नहीं लगेगा.

Next Article

Exit mobile version