रिकॉर्ड के साथ अविनाश को ओलिंपिक का टिकट

दोहा : भारत के अविनाश सबले ने यहां चल रही विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ते हुए तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइ किया, लेकिन वह फाइनल में 13वें स्थान पर रहे. अविनाश ने तीन दिन में दूसरी बार अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा. पुरुषों की 20 किमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2019 7:54 AM

दोहा : भारत के अविनाश सबले ने यहां चल रही विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ते हुए तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइ किया, लेकिन वह फाइनल में 13वें स्थान पर रहे. अविनाश ने तीन दिन में दूसरी बार अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा.

पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में भाग ले रहे 40 प्रतिभागियों में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी के टी इरफान एक घंटे 35 मिनट 21 सेकेंड के समय से निराशाजनक 27वें स्थान पर रहे, जबकि हमवतन देवेंदर सिंह एक घंटे 41 मिनट 48 सेकेंड के समय से 36वें स्थान पर रहे. इरफान पहले ही तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइ कर चुके हैं और उनके नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी दर्ज है. 29 वर्षीय इरफान 2017 में पिछले चरण में 23वें और देवेंदर 50वें स्थान पर रहे थे.
महाराष्ट्र के मांडवा गांव के किसान के बेटे अविनाश ने आठ मिनट 21.37 सेकेंड का समय निकालकर ओलिंपिक क्वालीफाइंग मानक समय 8:22.00 से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन वह शुक्रवार की रात पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में 13वें स्थान पर रहे. इस समय से अविनाश ने तीन दिन में दूसरी बार अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा.
भारतीय सेना के इस 25 वर्षीय हवलदार ने मंगलवार को पहले दौर की हीट के दौरान (तब के) राष्ट्रीय रिकॉर्ड 8:28.94 सेकेंड से बेहतर करते हुए 8:25.23 का समय निकाला.

Next Article

Exit mobile version