Loading election data...

रांची में केवल महिलाओं द्वारा संचालित दुर्गा पूजा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

रांची : झारखंड की राजधानी में दुर्गा पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी है. पूजा पंडालों की रौनक देखते ही बनती है. राजधानी के अलग-अलग पंडाल अपनी भव्य साज-सज्जा और अन्य विशेषताओं के कारण लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. अशोक विहार के गणेश अपार्टमेंट में स्थापित मां दुर्गा का भव्य पंडाल अलग कारण से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2019 1:37 PM

रांची : झारखंड की राजधानी में दुर्गा पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी है. पूजा पंडालों की रौनक देखते ही बनती है. राजधानी के अलग-अलग पंडाल अपनी भव्य साज-सज्जा और अन्य विशेषताओं के कारण लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.

अशोक विहार के गणेश अपार्टमेंट में स्थापित मां दुर्गा का भव्य पंडाल अलग कारण से लोगों को आकर्षित कर रहा है. यहां पूरे पूजा समारोह का संचालन और प्रबंधन महिलाएं कर रही हैं. महिलाओं ने ही आंतरिक साज-सज्जा की है. पूजा समिति ने इस वर्ष 10 लाख रुपये खर्च किये हैं.

महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि यहां पूजा तो सादगी से हो रही है, लेकिन हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. महासप्तमी के अवसर पर भू-राजस्व सचिव केके सोन और पेयजल एवं स्वच्छता सचिव आराधना पटनायक ने संयुक्त रूप से इस पंडाल का उद्घाटन किया. इस पंडाल की एक विशेषता यह भी है कि इसे एन्वायरनमेंट फ्रेंडली बनाया गया है. प्लास्टिक का बिल्कुल भी उपयोग नहीं किया गया है.

इस पूजा के अयोजन मे विशेष रूप से सविता झा, श्वेता शालिनी, नीलम दुबे, शीतू सिंह, रीता चौधरी, पुष्पा प्रसाद, सुषमा सहाय, प्रियंका सिन्हा, अमिता सिंह, निशि वासुदेवा, अनिता दत्त, हेमलता जायसवाल, सुनीता यादव, अनुजा विवेक आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है.

Next Article

Exit mobile version